उत्तराखंड

uttarakhand

रुद्रप्रयाग जिले में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, 19 सड़कें बंद, हेली सेवा भी ठप

By

Published : Aug 4, 2022, 12:59 PM IST

रुद्रप्रयाग जिले में देर रात से झमाझम बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. भारी बारिश के कारण जिले के 19 मार्ग बंद हैं.

Rudraprayag district
रुद्रप्रयाग बारिश

रुद्रप्रयाग:मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जिले में देर रात से झमाझम बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह मलबा आने से केदारनाथ और बदरीनाथ यात्रा भी प्रभावित हुई है. बदरीनाथ हाईवे के सिरोबगड़ में पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिससे राजमार्ग पर मलबा गिरने से बार-बार मार्ग बंद हो रहा है.

भारी बारिश के कारण 19 मार्ग बंद:केदारनाथ हाईवे के गुप्तकाशी से सोनप्रयाग के बीच राजमार्ग जानलेवा बना हुआ है. मूसलाधार बारिश के चलते लोनिवि रुद्रप्रयाग के 5, लोनिवि ऊखीमठ के अंतर्गत 7, पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग के 5 व पीएमजीएसवाई जखोली के 2 मोटरमार्गों सहित 19 मोटरमार्ग बंद पड़े हैं.
पढ़ें- भारत-तिब्बत-सीमा : पेट्रोलिंग के दौरान भूस्खलन की चपेट में आया सेना का जवान शहीद

बंद मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनों के साथ कर्मचारी जुटे हैं. मोटरमार्गों के बन्द होने से ग्रामीण क्षेत्रों का मुख्यालय से संपर्क कट चुका है. केदारघाटी में बारिश के चलते एकमात्र हिमालयन हेली सेवा भी ठप पड़ी है. विजिबिलिटी न होने के कारण हेली सेवा नहीं चल पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details