उत्तराखंड

uttarakhand

पहली बार मदमहेश्वर धाम में मेडिकल सेवा संभाल रही हैं बेटियां

By

Published : Jun 10, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 7:22 PM IST

मदमहेश्वर धाम (madmaheshwar dham ) में पहली बार बेटियां मेडिकल सेवा की जिम्मेदारी (Daughters giving medical service in Madmaheshwar Dham) संभाल रही हैं. तमाम चुनौतियों से लड़ते हुए ये बेटियां तीर्थयात्रियों की सेवा में जुटी हुई हैं.

Girls handling medical service in Madmaheshwar Dham for the first time
पहली बार मदमहेश्वर धाम में मेडिकल सेवा संभाल रही बेटियां

रुद्रप्रयाग: मदमहेश्वर की बर्फीली वादियों में विषम परिस्थितियों के बीच सिक्स सिग्मा की मेडिकल सर्विस (Six Sigma Medical Services in Madmaheshwar Dham) टीम तीर्थयात्रियों की सेवा में जुटी हुई हैं. बाबा मदमहेश्वर का मंदिर पांचों केदारों में सबसे प्रमुख माना जाता है. इस बार दो बहादुर बेटियां मदमहेश्वर में मेडिकल सेवा की कमान (Girls handling medical service in Madmaheshwar) संभाल रही हैं. मदमहेश्वर धाम की यात्रा में पहली बार बेटियां मेडिकल सर्विस दे रही हैं. सिक्स सिग्मा की टीम धाम में अब तक हजारों श्रद्धालुओं का उपचार कर चुकी है.

मदमहेश्वर धाम में सिक्स सिग्मा की टीम 2018 से मेडिकल सेवाएं दे रही है. इस बार धाम में बेटियां मेडिकल सर्विस को संभाले हुए हैं. ये अब तक हजारों श्रद्धालुओं का उपचार कर चुकी हैं. सिक्स सिग्मा टीम की सीनियर फार्मसिस्ट सपना ने कहा कि उनकी आर्मी व आईटीबी ट्रेनिंग मदमहेश्वर में खूब काम आ रही है. सिक्स सिग्मा स्टाफ पूर्णिमा ने बताया कि मदमहेश्वर एक अत्यंत कठिन यात्रा है. यात्रा में सिक्स सिग्मा के अलावा कोई भी मेडिकल सर्विस मौजूद नहीं है. सिक्स सिग्मा की टीम हर तीर्थ यात्री की मदद में जुटी हुई है. तीन केदार केदारनाथ, तुंगनाथ एवं मदमहेश्वर में सिक्स सिग्मा की मेडिकल सेवाएं मौजूद हैं. सिक्स सिग्मा की सेल्फलेस मेडिकल सेवा सत्य, साहस, समर्पण और पराक्रम की अनोखी दास्तान को बयां कर रही हैं. उन्होंने बताया कि मेडिकल सेवा के बाद टीम के कर्मचारी अपना खाना भी खुद बनाते हैं.

पहली बार मदमहेश्वर धाम में मेडिकल सेवा संभाल रही हैं बेटियां.

पढ़ें-उत्तरकाशी में कूड़े की बदबू से परेशान लोग भड़के, तांबाखानी सुरंग के बाहर प्रदर्शन

मदमहेश्वर धाम में सिक्स सिग्मा की टीम दिन में बेहद कठिन मेडिकल सेवा के बाद भोजन पकाने के लिए जंगल से लकड़ियां तोड़ कर लाती हैं. वे अपना खाना खुद बनाते हैं. टीम का नेतृत्व कर रही डाॅ अनिता भारद्वाज ने बताया कि सिक्स सिग्मा विकट परिस्थितियों में सेवाएं दे रही हैं. मदमहेश्वर धाम में सुविधाएं ना होने के बावजूद भी टीम यात्रियों की सेवा में जुटी हुई हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड: हर गांव में होगा किशोरी मंगल दल का गठन, PRD जवान बनेंगे फायर वाचर

सैटेलाइट फोन से कर रहे बात: मदमहेश्वर धाम में नेटवर्क की कोई सुविधा नहीं है. ऐसे में धाम में बेहतर कम्युनिकेशन स्थापित करने के लिए सिक्स सिग्मा टीम को भारत सरकार की ओर से सैटेलाइट फोन दिये गये हैं. सैटेलाइट फोन का अर्थ है कि वह फोन, जिसमें नेटवर्क सैटेलाइट द्वारा प्रदान किया जाता है. इस प्रकार के फोन में संपर्क केवल एक सैटेलाइट फोन से दूसरे सैटेलाइट फोन में ही किया जा सकता है. जब एक दूसरे से संपर्क किया जाता है तो नेटवर्क का सिग्नल पहले एक सैटेलाइट फोन से निकलने के बाद सैटेलाइट में जाता है. इसके बाद यह सिग्नल सैटेलाइट से दूसरे फोन में भेजा जाता है.

पढ़ें-सोनप्रयाग में पुलिस कॉस्टेबल ने PRD जवान से की मारपीट

सिक्स सिग्मा मेडिकल सर्विस टीम के सीईओ डाॅ प्रदीप भारद्वाज ने कहा कि केदारनाथ, मदमहेश्वर व तुंगनाथ धाम में सिक्स सिग्मा की टीम मेडिकल सेवाएं दे रही हैं. उन्होंने बताया इस बार मदमहेश्वर धाम की कमान बेटियां संभाल रही हैं, जो तीर्थयात्रियों की सेवा करने के साथ ही अपने लिए खाना पकाने के लिए जंगल से लकड़ियां भी लेकर आ रही हैं. विषम परिस्थितियों में सिक्स सिग्मा की मेडिकल टीम पहाड़ी क्षेत्रों में सेवाएं दे रही हैं.

Last Updated : Jun 10, 2022, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details