उत्तराखंड

uttarakhand

मॉनसून आने से पहले उफान पर नदियां, रुद्रप्रयाग में जलमग्न हुए घाट, केदारनाथ हाइवे पर मशीनरी तैनात

By

Published : Jun 21, 2023, 4:17 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 5:16 PM IST

रुद्रप्रयाग में मॉनसून सीजन से पहले ही नदियां उफान पर बहने लगी हैं. आलम ये है कि अभी से ही रुद्रप्रयाग में घाट जलमग्न हो गए हैं. यहां मटमैला पानी बह रहा है, ऐसे में लोगों ने अलकनंदा किनारे जाना छोड़ दिया है. वहीं, मॉनसून सीजन के मद्देनजर केदारनाथ पैदल मार्ग पर सुरक्षा जवान बढ़ा दिए हैं तो केदारनाथ हाईवे पर मशीनें तैनात कर दी है.

Ghats Submerged due Increased Alaknanda River
रुद्रप्रयाग में घाट जलमग्न

रुद्रप्रयाग में जलमग्न हुए घाट

रुद्रप्रयागः पहाड़ों में भले ही अभी मॉनसून सीजन की शुरूआत नहीं हुई है, लेकिन नदियों का जलस्तर अभी से ही बढ़ने लग गया है. आलम ये है कि रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी किनारे स्थित घाट जलमग्न हो गए हैं. ऐसे में यात्रियों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी नदियों का रूख करना छोड़ दिया है. उधर, प्रशासन ने मॉनसून सीजन से निपटने के लिए केदारनाथ पैदल मार्ग पर जवानों की संख्या बढ़ा दी है.

रुद्रप्रयाग में घाट डूबे

पहाड़ों में अभी मॉनसून की शुरूआत होने में अभी समय बचा हुआ है. हालांकि, प्री मॉनसून की बारिश जारी है. मॉनसून का सबसे ज्यादाअसर केदारनाथ धाम की यात्रा पर पड़ता है. प्रशासन इस बार पहले ही सतर्क हो गया है और मॉनसून से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी की जा रही है. केदारनाथ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का भूस्खलन होने पर यात्रियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पहले से ही सुरक्षा जवानों की तैनाती पैदल मार्ग पर की गई है.

मॉनसून से पहले ही घाट हुए जलमग्न

मॉनसून सीजन में जलमग्न होने वाले घाट अभी से डूबेः इसके अलावा प्रत्येक तहसील स्तर पर प्रशासन की ओर से डीडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है. हालांकि, इन दिनों बारिश कम हो रही है, लेकिन हिमालयी क्षेत्रों में ग्लेशियर पिघलने से अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. रुद्रप्रयाग में जो घाट मॉनसून सीजन के दौरान जलमग्न होते हैं, वो घाट अभी से पानी में डूब गए हैं.
ये भी पढ़ेंःRain Water Harvesting से भूजल होगा रिचार्ज, नैनीताल जिले में हो रहा ये काम

घाट पर जाने से कतरा रहे लोगःशाम के समय यात्री और स्थानीय लोग इन घाटों पर जाते थे, लेकिन घाटों में पानी भरने से यहां कोई भी नहीं जा रहा है. बरसात के दौरान भूस्खलन की सबसे ज्यादा घटनाएं बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे के अलावा पैदल मार्ग पर देखने को मिलती हैं. ऐसे में यहां पहले से ही सुरक्षा जवानों की तैनाती की गई है.

रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ा

प्रशासन की ऐसी है तैयारीःरुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का कहना है कि मॉनसून सीजन की तैयारी पहले से ही कर ली गई है. यहां इस बार लगातार बारिश हो रही है. यहां अक्सर हाईवे और केदारनाथ पैदल मार्ग पर भूस्खलन की घटनाएं होती हैं, ऐसे में पैदल मार्ग पर सुरक्षा जवान तो हाईवे के भूस्खलन वाले स्थानों पर मशीनें तैनात की गई है. ताकि यात्रियों के अलावा स्थानीय लोगों को कोई दिक्कत न हो.

Last Updated : Jun 21, 2023, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details