उत्तराखंड

uttarakhand

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने रिसोर्ट और वेलनेस सेंटर का किया शिलान्यास, जानें किसे होगा फायदा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 28, 2023, 6:45 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 6:52 PM IST

Dhan Singh Rawat laid foundation stone of resort in Rudraprayag शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आज उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ रतूड़ा में निर्माणाधीन रिसोर्ट, वेलनेस सेंटर और गोदाम का शिलान्यास और भूमि पूजन किया है. इसी बीच उनके साथ रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने रिसोर्ट और वेलनेस सेंटर का किया शिलान्यास

रुद्रप्रयाग: प्रदेश के शिक्षा व सहकारिता मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ रतूड़ा में निर्माणाधीन रिसोर्ट, वेलनेस सेंटर और गोदाम का शिलान्यास और भूमि पूजन किया. इसी बीच उन्होंने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इसके निर्माण से यहां आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी. साथ ही सहकारी संघ की भी आमदनी होगी.

शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य, शिक्षा और सहकारिता विभागों में लगभग एक सौ करोड़ रुपए के कार्य किए जा रहे हैं. सरकार द्वारा किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने हेतु निरंतर व हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराने के साथ ही सहकारिता के माध्यम से उनकी आजीविका को मजबूत करने के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरकारी सस्ता गल्ले की दुकान में मंडुआ को बेचना अनिवार्य किया गया है. आज भारत के कई स्थानों पर स्थित पंच सितारा होटल में मंडुआ की रोटी की विशेष रूप से मांग की जा रही है.

ये भी पढ़ें:श्रीनगर में शुरू हुआ बैकुंठ चतुर्दशी मेला, धन सिंह रावत ने किया शुभारंभ, वर्चुअल शामिल हुए राज्यपाल

शिक्षा मंत्री ने विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त चल रहे पदों को लेकर बताया कि रिक्त पदों पर स्थानीय पात्र युवाओं की तैनाती की जाएगी, ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो. साथ ही युवाओं को भी स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा. वहीं,रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि रुद्रप्रयाग जनपद के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि और सौगात है. जिसका सीधा लाभ क्षेत्रीय जनता को मिलेगा. उन्होंने कहा कि रिसोर्ट में देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी. साथ ही वैलनेस सेंटर में इलाज भी मिलेगा. साथ ही सहकारिता का गोदाम होने से तैयार होने से फसल एवं अन्य उत्पादों के स्टोरेज में बड़ी मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा बेस हॉस्पिटल में शुरू हुई एमआरआई सुविधा, तीन जिले के लोगों को मिलेगी सुविधा

Last Updated : Nov 28, 2023, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details