उत्तराखंड

uttarakhand

केदारघाटी के चार हजार कारोबारियों पर मंडरा रहे संकट के बादल

By

Published : Jun 9, 2021, 8:21 AM IST

Updated : Jun 9, 2021, 10:39 AM IST

केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि यात्रा से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है. सरकार ने अब आगे आकर इन लोगों को राहत पैकेज या मदद नहीं दी तो पानी सिर से ऊपर चला जायेगा और त्राहिमाम वाली स्थिति हो जायेगी.

Kedarnath Yatra
Kedarnath Yatra

रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा रद्द होने से इसका प्रभाव व्यापारियों पर पड़ रहा है. चारधाम यात्रा अस्थाई तौर पर स्थगित होने से यात्रा पड़ावों पर वर्षों से रोजगार करने वाले व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. यहां तक कि बैंक लोन चुकाना भी व्यापारियों को भारी पड़ रहा है. सरकार की ओर से व्यापारियों को कोई राहत नहीं दी गयी है, जिस कारण उनमें केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है.

केदारनाथ आपदा ने उत्तराखंड की आर्थिकी की रीढ़ चारधाम यात्रा की कमर तोड़कर रख दी थी. आपदा से यात्रा से जुड़े तमाम व्यवसायियों की आर्थिकी को बड़ा झटका लगा. आपदा से हुए भारी नुकसान से उभरने में लोगों को चार से पांच साल का समय लगा. साल 2017 से 2019 तक यात्रा पटरी पर लौट आयी. यात्रियों की संख्या में वर्ष 2019 में हुई भारी बढ़ोत्तरी से चारधाम यात्रा से जुड़े व्यवसायियों की उम्मीदें भी जगी.

कारोबारियों पर मंडरा रहे संकट के बादल.

सुनहरे भविष्य की आस में व्यवसायियों ने बैंकों से भारी कर्ज लेकर नये व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोला, मगर लगातार दूसरे साल जारी कोरोना महामारी ने चारधाम यात्रा की कमर तोड़ कर रख दी है और अब व्यवसायियों को बैकों से लिए लोन का ब्याज चुकाने के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते केदारनाथ यात्रा स्थगित होने से हजारों परिवारों की आर्थिकी चैपट हो गई है. लोग घरों में बेरोजगार बैठे हैं और बाजारों में सन्नाटा पसरा है.

पढ़ें-IMA POP 2021: डिप्टी कमांडेंट परेड में कैडेटों ने दिखाया जोश, 341 कैडेट्स बनेंगे अफसर

दूसरी तरफ, जिन कारोबारियों ने बैंक से ऋण लेकर अपने कारोबार की रूपरेखा तैयार की थी, उनके लिए किश्तें जमा करना मुश्किल हो रहा है, जबकि बैंक नोटिस भेजा रहा है. यात्रा स्थगित होने से गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग, गौरीकुंड और केदारपुरी में यात्राकाल में होटल, लॉज, रेस्टोरेंट, ढाबा से जुड़े कारोबार करने करने वाले चार हजार से अधिक कारोबारियों की आर्थिकी पर सीधा असर पड़ा है. इसके अलावा दुकान, फड़ आदि का संचालन करने वाले सैकड़ों व्यापारी प्रभावित हुए हैं.

चारधाम यात्रा रद्द.

ऐसे में इन कारोबारियों से जुड़े अन्य हजारों परिवारों की आर्थिकी चैपट हो गई है. लोगों के सामने परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है. साथ ही उनके सामने किश्त जमा करना चुनौती बना है. दूसरी तरफ बैंक उन्हें नोटिस भेज रहे हैं. व्यापारियों की माने तो 85 फीसदी कारोबारियों ने बैंक से ऋण लिया है. यात्रा स्थगित होने से कारोबार चौपट हो गया है. वहीं, मार्च के बाद से भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, और को-ऑपरेटिव बैंक से संबंधित कारोबारियों को ऋण की किश्त जमा करने के नोटिस मिल रहे हैं.

पढ़ें-CM के चुनाव लड़ने पर कयासों की लंबी फेहरिस्त, 'समय से पहले विधानसभा भंग कर सकती है सरकार'

यात्रा स्थगित होने से कारोबारियों के सामने ऋण की किश्त जमा करना तो दूर अपनी आजीविका चलाना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार से यात्रा से जुड़े कारोबारियों को राहत पैकेज जारी करने के साथ ही प्रतिष्ठानों के बिजली, पानी के बिल माफ करते हुए उनके द्वारा लिए गए बैंक ऋण के ब्याज को माफ करने की मांग की है. वहीं केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि यात्रा से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है. सरकार ने अब आगे आकर इन लोगों को राहत पैकेज या मदद नहीं दी तो पानी सिर से ऊपर चला जायेगा और त्राहिमाम वाली स्थिति हो जायेगी.

Last Updated :Jun 9, 2021, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details