उत्तराखंड

uttarakhand

युवक पर हमले का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 15, 2021, 9:26 PM IST

ग्रामीणों ने दलित युवक पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डीएम कार्यालय का घेराव किया.

Villagers demand arrest of accused
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पिथौरागढ़: दलित युवक पर चाकू से हमला (Dalit youth attacked with knife) करने वाले आरोपी की गिरफ्तार की मांग को लेकर विषाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले गांव के विजय कोहली को पड़ोसी गांव के सुंदर रावल ने चाकू मारकर घायल कर दिया था. साथ ही हमलावर ने पीड़ित के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल (use of racist words) किया था.

ग्रामीणों ने कहा मामले में एससी/एसटी एक्ट (SC/ST Act) के साथ ही अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. आक्रोशित परिजनों ने जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन किया. साथ ही हमलावर को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की.

ये भी पढ़ें:राज्य सेवानिवृत कर्मचारियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, स्वास्थ्य बीमा के नाम पर कटौती पर लगाई रोक

पीड़ित परिजनों का कहना है कि हमलावर अब पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. मामले में राजस्व पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 307, 504 और 506 में मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन अभी भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं, जिलाधिकारी आशीष चौहान (District Magistrate Ashish Chauhan) ने पीड़ित परिवार को न्याय (justice to the victim family)दिलाने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details