उत्तराखंड

uttarakhand

बेरीनाग तहसील में न SDM न ही तहसीलदार, जरूरी प्रमाण पत्र बनाने को भटक रहे फरियादी

By

Published : Feb 22, 2022, 10:20 AM IST

Updated : Feb 22, 2022, 10:53 AM IST

पिथौरागढ़ की बेरीनाग तहसील पिछले पांच महीने से बिना एसडीएम और तहसीलदार के चल रही है. आलम ये है कि जरूरी प्रमाण पत्र बनाने के लिए जनता को दर-दर भटकना पड़ रहा है. क्षेत्र की जनता कई बार अधिकारियों की तैनाती की मांग भी उठा चुकी है.

Berinag Tehsil
बेरीनाग तहसील

पिथौरागढ़: जिले की बेरीनाग तहसील में पिछले पांच महीने से एसडीएम और तहसीलदार की तैनाती रिक्त चल रही है. ऐसे में जनता को जरूरी प्रमाण पत्र बनाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. मगर सुध लेने वाला कोई नहीं है. क्षेत्र की जनता कई बार अधिकारियों की तैनाती की मांग भी उठा चुकी है.

जानकारी के मुताबिक, 5 महीने पहले बेरीनाग एसडीएम अभय प्रताप सिह का स्थानांतरण कर दिया गया था. तब से आज तक यहां किसी की तैनाती नहीं की गई है. आम जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए वर्तमान में तहसील का दायित्व 25 किलोमीटर दूर गंगोलीहाट के उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह तोमर को सौंपा गया है.

बेरीनाग तहसील में न SDM न ही तहसीलदार

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में अब हर दिन के हिसाब से आएगा बिजली का बिल, उपभोक्ताओं को ऐसे होगा फायदा

वहीं, 5 महीने पहले तहसीलदार हिमांशु जोशी को भी पिथौरागढ़ स्थानांतरित कर दिया गया था. तब से ही तहसीलदार का पद भी रिक्त चल रहा है. वर्तमान में गंगोलीहाट के नायब तहसीलदार दिनेश कुमार कुटौला को बेरीनाग तहसील का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. जबकि नायब तहसीलदार का चार्ज थल के भूपाल सिंह रौतेला के पास है. तहसील में अधिकारियों के न होने से तमाम विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं. लोगों को प्रमाण पत्र हासिल करने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र की जनता कई बार अधिकारियों की तैनाती की मांग भी उठा चुकी है. लेकिन नतीजा सिफर ही रहा है.

Last Updated : Feb 22, 2022, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details