उत्तराखंड

uttarakhand

यमकेश्वर विधायक ने 22 मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, किसानों को भी दिया 'तोहफा'

By

Published : Aug 18, 2020, 11:34 AM IST

Updated : Aug 18, 2020, 11:58 AM IST

दुगड्डा ब्लॉक में 22 मेधावी छात्रों को यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही विधायक ने भानकोट के किसानों के लिए दो योजनाओं का लोकार्पण भी किया.

Kotdwar Latest News
कोटद्वार लेटेस्ट न्यूज

कोटद्वार:यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने दुगड्डा ब्लॉक में 22 मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. विधायक ने ग्राम पंचायत भानकोट में 11 लाख रुपए की दो योजनाओं का लोकार्पण भी किया.

यमकेश्वर विधायक ने 22 मेधावी छात्रों को किया सम्मानित.

मेधावी छात्रों को पुरस्कार

विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने छात्र- छात्राओं को बताया कि हाईस्कूल में पास होकर छोटे से पुरस्कार संतुष्ट नहीं होना है. आगे बहुत लंबा सफर है. आगे चलकर आपको बहुत बड़े पुरस्कार हासिल करने हैं. इसके लिए आपको मेहनत करनी जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस बार रिजल्ट लेट आए हैं, इसलिए उन्होंने 15 अगस्त पर फैसला किया कि बच्चों को भी प्रोत्साहन मिलना चाहिए. उनकी ओर से यह एक छोटा सा प्रयास था.

पढ़ें- कोटद्वार: मेडिकल कॉलेज का सपना अधूरा, गढ़वाल सांसद बोले- करेंगे पैरवी

भानकोट के किसानों को 'तोहफा'

ग्राम पंचायत भानकोट में विधायक ने किसानों की जंगली जानवरों से सुरक्षा की दो योजनाओं का लोकार्पण किया. 20 किसानों को स्प्रे मशीन व वाटर टैंक वितरित किए.

Last Updated : Aug 18, 2020, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details