उत्तराखंड

uttarakhand

3 महीने देरी से पूरा होगा रेलवे के चौरास-श्रीनगर मोटरपुल का काम, 31 जनवरी रखी गई डेडलाइन

By

Published : Oct 28, 2022, 3:48 PM IST

चौरास-श्रीनगर मोटरपुल (Chauras Srinagar Motor Bridge) का काम अब 31 जनवरी तक ही पूरा हो पाएगा. पुल में 4 डेस्क स्लैब का कार्य शेष बचा हुआ है. जिसे नवम्बर तक निपटा लिया जाएगा. इसके बाद पुल को फाइनल टच दिया जाएगा. पहले इस पुल के हैंडओवर की डेट 31 अक्टूबर रखी गई थी.

Etv Bharat
3 महीने देरी से पूरा होगा रेलवे के चौरास श्रीनगर मोटर पुल का काम

श्रीनगर: टिहरी-पौड़ी जनपद को जोड़ने वाले बहुउपयोगी पुल (Chauras Srinagar Motor Bridge) का निर्माण कार्य एक बार फिर पीछे खिसक गया है. रेलवे विकास निगम (Railway Development Corporation) अब इस मोटर पुल के निर्माण की अंतिम तिथि 31 जनवरी बता रहा है. इससे पूर्व भी विकास निगम ने 31 अक्टूबर तक निर्माण कार्य पूरा कर राज्य सरकार को पुल हैंडओवर करने के दावे किए थे, लेकिन एक बार फिर पुल के काम की फिनिशिंग का वक्त बढ़ा दिया गया है. अब फिनिशिंग का काम 31 जनवरी तक पूरा हो पाएगा.

दरअसल, इन इन दिनों ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन (Rishikesh Karnprayag Railway Line) का कार्य बड़ी तेजी के साथ चल रहा है. इसी रेलवे लाइन के रानीहाट रेलवे स्टेशन के मद्देनजर चौरास नैथाणा पुल का निर्माण किया जा रहा है. जिससे इस रेलवे स्टेशन पर उतरने वाली सवारियों को श्रीनगर जाने में कोई दिक्कत भविष्य में नहीं होगी. इसके लिए भारी और फोर व्हीलर वाहनों की लिए इस पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है.

3 महीने देरी से पूरा होगा रेलवे के चौरास श्रीनगर मोटर पुल का काम

पढे़ं-कूड़ा निस्तारण के लिए धनराशि स्वीकृत फिर भी पसरी गंदगी, मंत्री ने नगर आयुक्त को किया तलब

इस पुल के बनाने में 80 करोड़ रुपये का खर्च किया जा रहा है. पुल 550 मीटर लंबा है जिसमें 15 स्पान है. इन दिनों अंतिम 4 डेस्क स्लैब का कार्य चल रहा है. रेलवे विकास निगम ने बताया इस मोटर पुल का निर्माणकार्य 31 जनवरी तक पूर्ण कर लिया जाएगा.

पढे़ं-मसूरी एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने किया सड़कों का निरीक्षण, लापरवाही पर जमकर लगाई फटकार

रेलवे विकास निगम के डीजीएम पीपी बडोगा ने बताया कि 4 डेस्क स्लैब का कार्य शेष बचा है. कोशिश की जाएगी कि सारा काम नवम्बर महीने तक पूरा कर दिया जाये. जिसके बाद पुल को फाइनल टच दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 31 जनवरी तक पुल का कार्य पूरा कर दिया जाएगा. जैसे ही पुल का कार्य पूरा होता है, इस पुल को राज्य सरकार को हैंडओवर कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details