उत्तराखंड

uttarakhand

26 नवंबर से राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता, उत्तराखंड पुलिस की 21 टीमें करेंगी प्रतिभाग

By

Published : Nov 24, 2022, 4:27 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 4:46 PM IST

उत्तराखंड पुलिस की राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आगाज 26 नवंबर से श्रीनगर में होने जा रही है, जिसको लेकर सभी तैयारियों पूरी कर ली गई है. इस प्रतियोगिता में 13 जनपदों की 21 टीमों हिस्सा लेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

श्रीनगर:उत्तराखंड पुलिस की राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता आगामी 26 नवंबर से श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित होने जा रही है. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में 13 जनपदों से पुलिस कर्मी और अधिकारी शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. वहीं, इस प्रतियोगिता का समापन 28 नवंबर को होगा.

श्रीनगर में आयोजित होने जा रही शूटिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस के विभिन्न स्वर्ग की 21 टीमें प्रतिभाग करेंगी. प्रतियोगिता एसएसबी के धोबीघाट स्थित केदार फायरिंग रेंज में आयोजित होगी. 18वीं अंतर जनपदीय पुलिस और वाहिनी राइफल और रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन 26 नवंबर को मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल रेंज और समापन 28 नवंबर को मुख्य अतिथि उप महानिरीक्षक एसएसबी अकादमी द्वारा किया जाएगा.

26 नवंबर से राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता
पढ़ें- विधानसभा बैकडोर भर्ती मामला: HC के फैसले से संतुष्ट नहीं कांग्रेस, बोली- नेताओं पर होनी चाहिए कार्रवाई

प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 जनपदों, 6 पीएसी वाहिनी, एटीएस की एक टीम और जीआरपी की एक टीम सेत कुल 21 टीमों के 200 प्रतिभागियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे. सीओ श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल ने बताया गया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमें ओर खिलाड़ी श्रीनगर आने लगे हैं. 25 नवंबर को शूटिंग की प्रैक्टिस शुरू हो जाएगी. 26 को डीआईजी गढ़वाल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Last Updated : Nov 24, 2022, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details