उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि में 2500 सीटें कम करने पर छात्रों का हंगामा, काम बंद कराया

एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि में सीटें घटाने पर छात्र आग बबूला हैं. छात्रों ने विवि का पूरा काम बाधित करा दिया. छात्रों ने विवि की सीटें बरकरार रखने और समय पर छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग भी की. विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रसंघ चुनाव कराने की मंजूरी दे दी है.

Srinagar News
श्रीनगर समाचार

By

Published : Aug 31, 2022, 10:48 AM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड का एकमात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय इन दिनों जंग का अखाड़ा बना हुआ है. रोज यहां किसी न किसी वजह से छात्र और विवि का प्रशासनिक अमला एक दूसरे पर हावी रहता है. मंगलवार को फिर गुस्साये गढ़वाल विवि के छात्रों ने प्रशासनिक भवन को जबरन बन्द कर मुख्य गेट पर ताले लगा दिए. कर्मचारियों को काम करने से भी रोक दिया. छात्र इस बात को लेकर आक्रोशित हैं कि विवि ने एकाएक यूजी ओर पीजी में विभिन्न विषयों की सीटों में कटौती कर दी है.

गढ़वाल विवि के छात्र संगठन जय हो की अगुवाई में बड़ी संख्या में छात्र एकजुट होकर प्रशासनिक भवन के सम्मुख नारेबाजी करते रहे. जब छात्रों की बात सुनने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो छात्रों ने प्रशासनिक भवन में काम कर रहे कर्मचारियों को उनके ऑफिस से बाहर बुला कर प्रशासनिक भवन का सारा काम बाधित कर दिया. छात्रों का कहना था कि विवि द्वारा 2500 के लगभग सीटें छात्रों की घटाई गई हैं. इसके चलते अब छात्र प्रदेश के एकमात्र केन्द्रीय विवि में एडमिशन नहीं ले पायेंगे. इसका विरोध समस्त छात्र कर रहे हैं.

विवि कर्मियों से छात्रों की बातचीत

छात्र संगठन के लोगों ने कहा कि अगर सीटों को फिर से नहीं बढ़ाया गया तो छात्र विवि को पूरी तरह से बन्द कर देंगे. जिसकी सारी जिम्मेदारी विवि प्रशासन की होगी. छात्रों ने विवि से छात्र संघ चुनाव कराने की भी मांग की है. छात्रों ने कहा कि छात्र संघ छात्रों की हित की बात हमेशा उठाता रहा है. लेकिन पिछले तीन सालों से चुनाव नहीं हुए हैं. इस वर्ष विवि को किसी भी हालत में चुनाव करवाने होंगे.
ये भी पढ़ें: गढ़वाल विवि ने विभिन्न विषयों में घटाई 1500 सीटें, छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी

वहीं छात्रों के हो हल्ले के बाद गढ़वाल विवि के कुलसचिव अजय खंडूरी छात्रों को शांत करवाने पहुंचे. लेकिन छात्रों ने उन्हें लिखित में सीटें यथावत करने और चुनाव कराने के आदेश जारी करने के लिए कहा. छात्रों के धरने के बाद विवि ने सभी विभागों के डीन की बैठक बुलाने का आदेश जारी किया. साथ में छात्र संघ चुनाव कराने के भी आदेश जारी किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details