उत्तराखंड

uttarakhand

ईटीवी भारत की खबर के बाद श्रीनगर नगर निगम ने हटाया कूड़ा, शहर में बीमारी फैलने का था डर

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 14, 2023, 1:48 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 4:08 PM IST

Municipal Corporation removed garbage from the fair site in srinagar ईटीवी भारत हमेशा लोगों से जुड़ी समस्याओं को उठाता रहा है. हमने श्रीनगर में वैकुंठ चतुर्दशी मेले के बाद इकट्ठा हुए कूड़े को नगर निगम द्वारा नहीं हटाने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. ईटीवी भारत की खबर के बाद नगर निगम ने कूड़ा हटा दिया है. स्थानीय लोगों ने इस पर खुशी जताई है.

Municipal Corporation
श्रीनगर समाचार

खबर का असर: वैकुंठ चतुर्दशी मेले के बाद इकट्ठा हुए कूड़े को हटाया गया.

श्रीनगर: शहर में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. नगर निगम श्रीनगर की लापरवाही दिखाने के 7 दिन बाद भक्तयाना स्थित आवास विकास की खाली पड़ी भूमि से वैकुंठ चतुर्दशी मेले में पड़ा कूड़ा आखिरकार हटा दिया है. स्थानीय लोगों ने इस सम्बद्ध में ईटीवी भारत का धन्यवाद किया है.

श्रीनगर में ईटीवी भारत की खबर का असर: इलाके के लोगों का कहना है कि नगर निगम ने सात दिन बाद कूड़ा तो हटा दिया है, लेकिन जो नालियां मेले के दौरान बन्द की गई थी उनसे समस्या हो गई है. अब उन नालियों से ओवर फ्लो होने के कारण मैदान में नालियों का पानी एकत्र होकर तालाब में बदल रहा है. इससे अभी भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वैकुंठ चतुर्दशी मेले से जमा कूड़ा हटाया: स्थानीय निवासी दिनेश उनियाल ने बताया कि 25 नवम्बर को श्रीनगर में वैकुंठ चतुर्दशी मेले की शुरुआत की गई थी. मेला 5 नवम्बर तक चला था. लेकिन मेले के खत्म होने के बाद मेला स्थल से कूड़ा नहीं हटाया जा रहा था. सब जगह मेले की गंदगी पसरी हुई थी. ईटीवी भारत ने इस सम्बंध में जनता की आवाज़ उठाई थी. अब 7 दिन बाद मेला स्थल से कूड़ा हटा दिया गया है. लेकिन अब भी एक समस्या बरकरार है.

नालियां भी साफ करने की मांग: लोगों ने बताया कि मेले के दौरान नालियों को बन्द कर दिया गया था. उनसे अब पानी खाली जमीन पर जमा हो रहा है, जिससे वहां मच्छर पनपने का खतरा बढ़ गया है. इस सम्बद्ध में भी नगर निगम से शिकायत की गई है. उन्होंने कहा कि अगर नालियों को ठीक ना किया गया तो नगर निगम के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

सहायक नगर आयुक्त ने ये कहा: वहीं नगर निगम श्रीनगर के सहायक नगर आयुक्त रवि राज बंगारी ने बताया कि आवास विकास की भूमि पर से सारा कूड़ा हटा दिया गया है. वहीं उन्होंने नालियों के सम्बद्ध में बताया कि जल्द अंडर ग्राउंड पाइप लाइन डाल कर नालियों को फिर से सुचारू कर दिया जाएगा. इस सम्बद्ध में नगर निगम की टीम ने आवास विकास का दौरा भी कर दिया है. जल्द स्थानीय लोगो की समस्या का हल निकाल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लापरवाह श्रीनगर नगर निगम! बैकुंठ चतुर्दशी मेले के 6 दिन बाद भी नहीं उठा कूड़ा, परेशान हो रही जनता

Last Updated : Dec 14, 2023, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details