उत्तराखंड

uttarakhand

पौड़ी मोर्चरी में रखे शव को चूहों ने कुतरा, भड़के परिजन, अधिकारियों से की कार्रवाई की मांग

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 9, 2023, 3:01 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 4:50 PM IST

Rats gnawed the dead body in Pauri District Hospital पौड़ी जिला अस्पताल में मोर्चरी में रखे शव को चूहों ने बुरी तरह कुतर डाला. जिससे शव की पहचान करना मुश्किल हो गया. वहीं, इस घटना के बाद परिजन भड़के हुए हैं. परिजनों ने मामले में उच्च अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
पौड़ी मोर्चरी में रखे शव को चूहों ने कुतरा

पौड़ी मोर्चरी में रखे शव को चूहों ने कुतरा

श्रीनगर: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण मोर्चरी में रखे शव को चूहे कुतर गये. जिसके कारण अब शव की पहचान भी नहीं हो पा रही है. मामला पौड़ी जिला अस्पताल का है. यहां चूहों ने पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव को बुरी तरह कुतर डाला. इस घटना के बाद परिजनों ने आक्रोश व्यक्त किया. वहीं, अब इस मामले की शिकायत विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजी गई है.

घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग भी इस मामले पर लीपापोती करने में जुट गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है मोर्चरी का दरवाजा खुला होने के कारण चूहे अंदर घुस गये. जिसके बाद चूहों ने शव को कुतर दिया. वहीं, परिजन नितिन उप्रेती ने बताया कि उनके भाई का शव कल रात को जिला चिकित्सालय पौड़ी के पोस्टमार्टम हाउस लाया गया था. यहां रखे डीप फ्रीजर का लॉक भी खराब था. उनके द्वारा यहां तैनात कर्मचारियों से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने डीप फ्रीजर पर शव को सुरक्षित होना बताया. जब आज वह जिला अस्पताल पौड़ी के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो शव के चेहरे को चूहों ने कुतर दिया था. जिसके कारण उनके भाई का चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा था. उन्होंने कहा यह अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही है. उन्होंने उच्च अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

पढे़ं-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का दूसरा दिन आज, साढ़े तीन लाख करोड़ के हुए एमओयू, पहले दिन 44 हजार करोड़ की हुई ग्राउंडिंग

इस पूरे मामले में एसीएमओ रमेश कुमार ने बताया मोर्चरी का दरवाजा खराब होने के कारण चूहों ने शव को कुतर दिया. उन्होंने बताया दरवाजे को सही करवाया जा रहा है. जिससे इस तरह की घटना दोबारा ना हो सके. साथ ही चूहों को मारने की दवा भी मोर्चरी में डालने के आदेश जारी किए गए हैं.

Last Updated : Dec 9, 2023, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details