पौड़ी:जनपद के विभिन्न थाना व चौकी क्षेत्रों में सत्यापन अभियान (Pauri Police Verification Campaign) चलाया गया. पुलिस ने जिलेभर में 346 किराएदार, 192 मजदूर और 60 फल रेड़ी वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की. इसके अलावा पुलिस ने 66 भवन स्वामियों पर भी नियमों का पालन नहीं करने पर भी चालान की कार्रवाई की. पुलिस ने 6 लाख 60 हजार का राजस्व वसूल किया. वहीं रुड़की के भगवानपुर थाने में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह (SSP Haridwar Ajay Singh) ने सभी थानाध्यक्षों को गौरा शक्ति एप के बारे में जानकारी दी. साथ ही सभी थानाध्यक्षों को एप के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए.
पौड़ी जिले में कार्यभार संभालने के बाद ही एसएसपी श्वेता चौबे ने साफ किया था कि बिना सत्यापन के जिले में रहने वाले बाहरी लोगों का सत्यापन अनिवार्य किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने सभी थानों में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए थे. जिसको लेकर पौड़ी जनपद के विभिन्न थाना और चौकियों में छह सौ से अधिक लोगों के चालान किये गये. सभी थानों और चौकियों के अंतर्गत पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया.
पढ़ें-बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बाद जागी नैनीताल पुलिस, ग्रामीण क्षेत्रों में 220 सीसीटीवी लगाने की तैयारी