उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में बिना सत्यापन वाले लोगों पर लगा लाखों का जुर्माना, रुड़की में दी गौरा शक्ति एप की जानकारी

पौड़ी जनपद के विभिन्न थाना व चौकी क्षेत्रों में सत्यापन अभियान (Pauri Police Verification Campaign) चलाया गया. भवन स्वामियों पर भी नियमों का पालन नहीं करने पर चालान की कार्रवाई की गई. पुलिस ने 6 लाख 60 हजार का राजस्व वसूल किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 14, 2022, 6:51 AM IST

पौड़ी:जनपद के विभिन्न थाना व चौकी क्षेत्रों में सत्यापन अभियान (Pauri Police Verification Campaign) चलाया गया. पुलिस ने जिलेभर में 346 किराएदार, 192 मजदूर और 60 फल रेड़ी वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की. इसके अलावा पुलिस ने 66 भवन स्वामियों पर भी नियमों का पालन नहीं करने पर भी चालान की कार्रवाई की. पुलिस ने 6 लाख 60 हजार का राजस्व वसूल किया. वहीं रुड़की के भगवानपुर थाने में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह (SSP Haridwar Ajay Singh) ने सभी थानाध्यक्षों को गौरा शक्ति एप के बारे में जानकारी दी. साथ ही सभी थानाध्यक्षों को एप के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए.

पौड़ी जिले में कार्यभार संभालने के बाद ही एसएसपी श्वेता चौबे ने साफ किया था कि बिना सत्यापन के जिले में रहने वाले बाहरी लोगों का सत्यापन अनिवार्य किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने सभी थानों में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए थे. जिसको लेकर पौड़ी जनपद के विभिन्न थाना और चौकियों में छह सौ से अधिक लोगों के चालान किये गये. सभी थानों और चौकियों के अंतर्गत पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया.
पढ़ें-बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बाद जागी नैनीताल पुलिस, ग्रामीण क्षेत्रों में 220 सीसीटीवी लगाने की तैयारी

इसके अंतर्गत पुलिस ने भवन स्वामियों, किरायदारों, फड़, फेरी विक्रेताओं व श्रमिकों का सत्यापन कर उनके पहचान से जुड़ी जानकारियां खंगाली. इस मौके पर पुलिस ने जनपद भर से 346 किराएदार, 192 मजदूर और 60 फल रेड़ी वालों पर जुर्माना लगाया. पुलिस ने 66 भवन स्वामियों पर भी नियमों का पालन नहीं करने पर भी चालान की कार्रवाई की, जिससे पुलिस ने 6 लाख 60 हजार का राजस्व एकत्रित किया.

रुड़की में दी गौरा शक्ति एप की जानकारी: रुड़की के भगवानपुर थाने में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को गौरा शक्ति एप (Gaura Shakti App) के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए. दरअसल मुख्यमंत्री धामी की पहल पर उत्तराखंड की महिलाओं की सुरक्षा एवं समस्याओं के दृष्टिगत गौरा शक्ति एप का शुभारंभ किया गया है. जिसमें किसी भी महिला द्वारा समस्या होने पर इस एप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. उनकी समस्या के निदान हेतु संबंधित विभागों द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details