उत्तराखंड

uttarakhand

पौड़ी: जिला अस्पताल में नेत्र चिकित्सक पर लगे गंभीर आरोप, लेंस के बदले मांगी रकम

By

Published : Jan 14, 2021, 3:00 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 7:53 PM IST

पौड़ी जिला अस्पताल में आखों का आपरेशन करने के नाम पर एक चिकित्सक पर तीमारदारों ने पैसे लेने का आरोप लगाया. मामले में सीएमएस ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

pauri
नेत्र चिकित्सक पर लगा रुपए मांगने का आरोप

पौड़ी: जिला चिकित्सालय में नेत्र चिकित्सक एसके सोनी पर कुछ लोगों ने ऑपरेशन के नाम पर तीन से पांच हजार रुपए लेने की शिकायत की है. शिकायतकर्ताओं का कहना है कि वह मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी पहुंचे, जहां पर डॉक्टर सोनी ने उनसे 3000 से 5000 रुपए में लेंस लगाने की बात कही, जबकि सरकारी चिकित्सालय में यह सुविधाएं निशुल्क होती है. वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता नीलम रावत ने मामले की शिकायत सीएमएस से की.

जिला चिकित्सालय पौड़ी में मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क किया जाता है. साथ ही मरीजों को दवाई भी निशुल्क मुहैया कराई जाती है. लेकिन अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर 3 से 5 हजार रिश्वत के रूप में मांगे जा रहे हैं. ऐसे चिकित्सकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, सीएमएस रमेश राणा ने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी. यदि मामला सत्य पाया जाता है तो चिकित्सक के विरुद्ध सख्त एक्शन लिया जाएगा.

नेत्र चिकित्सक पर लगा रुपए मांगने का आरोप

ये भी पढ़ें:लचर संचार सेवा ग्रामीण परेशान, निजी कंपनी का टावर लगाने की मांग

वहीं, तीमारदार पूनम ने कहा कि जब वह अपनी सास की आंख का ऑपरेशन करवाने के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी पहुंची तो डॉक्टर ने उनसे लेंस लगवाने के नाम पर 3000 से 5000 देने की बात कही गई. वही उनके पास पैसा ना होने के चलते वह अपने घर वापस लौट गई.

सामाजिक कार्यकर्ता नीलम रावत ने बताया कि जिला चिकित्सालय पौड़ी में ऑपरेशन के नाम पर 3 हजार से 5 हजार लिए जा रहे हैं, जो सरासर गलत है. जिसकी शिकायत उन्होंने सीएमएस पौड़ी से भी की है. साथ ही उन्होंने मांग की है कि ऐसे चिकित्सकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

Last Updated : Jan 14, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details