उत्तराखंड

uttarakhand

पौड़ी में नाबालिग से छेड़छाड़ मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर, डीएम ने दिए आदेश

By

Published : Oct 23, 2022, 4:55 PM IST

पौड़ी में नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले (Minor molestation case in Pauri) की जांच रेगुलर पुलिस(Minor molestation case transferred regular police) को सौंप दी गई है. पौड़ी डीएम विजय कुमार जोगदंडे (Pauri DM Vijay Kumar Jogdande) ने इसके आदेश दिये हैं. अब सीओ सदर इस मामले की जांच करेंगे.

Etv Bharat
पौड़ी में नाबालिग से छेड़छाड़ मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर

पौड़ी: तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक राजस्व क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले (Minor molestation case in Pauri) की जांच अब रेगुलर पुलिस को सौंप दी गई है. डीएम पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे (Pauri DM Vijay Kumar Jogdande ) के आदेश के बाद यह मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है. इस मामले की जांच अब सीओ सदर करेंगे.

तहसील पौड़ी के एक राजस्व क्षेत्र स्थित 12 साल की नाबालिग के साथ बाजार के ही एक दुकानदार द्वारा छेड़छाड़ करने का आरोप है. आरोप है कि नाबालिग क्षेत्र के बाजार की ही एक दुकान में रबर और पेंसिल खरीदने गई थी, तभी दुकानदार ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की. मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग घर पहुंची. नाबालिग ने मां के पूछने पर आपबीती सुनाई.

पढ़ें-रुड़की: सेना के वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

बीते शुक्रवार 21 अक्टूबर को राजस्व पुलिस को मामले की तहरीर सौंपी गई. जिसमें आरोपी दुकानदार पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक ने नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के आरोपी के खिलाफ पॉक्सो, छेड़छाड़, एससीएसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किए जाने के लिए जिलाधिकारी पौड़ी को पत्र भेजा. इसके बाद पौड़ी डीएम ने इस मामले को रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया. सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा इस मामले की जांच करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details