उत्तराखंड

uttarakhand

पौड़ी जिले में तीन दिन बाद बहाल हुई मेडिसिन सेवा, डिवाइस लाइसेंस के लिए 15 दिन का समय

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 29, 2023, 6:53 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 7:54 PM IST

Medicine service in Pauri, medical device license पौड़ी जिले में तीन दिन बाद मेडिकल स्टोर संचालकों की हड़ताल खत्म हो गई है. ड्रग अथॉरटी ने मेडिकल डिवाइस लाइसेंस के लिए 15 दिन का समय दिया है.

Etv Bharat
पौड़ी जिले में तीन दिन बाद बहाल हुई मेडिसिन सेवा

पौड़ी जिले में तीन दिन बाद बहाल हुई मेडिसिन सेवा

श्रीनगर: पौड़ी जिले के कोटद्वार, श्रीनगर में मेडिकल स्टोर संचालकों की हड़ताल आज तीसरे दिन खत्म हो गयी है. शुक्रवार को जिलाधिकारी पौड़ी के दिशा निर्देश पर तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी नुपूर वर्मा की अध्यक्षता में सहायक ड्रग कंट्रोलर पौड़ी डा. सुधीर कुमार के साथ मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक बुलाई गई.बैठक में मेडिकल स्टोर संचालकों को मेडिकल डिवाइस लाइसेंस बनाने सहित अन्य मानकों का पालन करने के लिए समय दिये जाने सहित आठ दुकानों के क्रय विक्रय के रोकने के आदेश को निरस्त किये जाने के बाद ही कैमिस्टों ने दुकान खोली.

बीते मंगलवार को औषधि नियंत्रक विभाग की टीम की ओर से मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें आठ मेडिकल स्टोरों में मेडिकल डिवाइस लाइसेंस न मिलने व अन्य मानकों का पालन न किए जाने पर टीम की ओर से इन मेडिकल स्टोरों में दवाइयों के क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी थी. जिसके विरोध में बीते दो दिनों से श्रीनगर, पौड़ी और कोटद्वार के मेडिकल स्टोर पूर्ण रूप से बंद कर दिये गए थे. बैठक के बाद उपजिलाधिकारी ने टीम गठित कर नायब तहसीलदार, सहायक ड्रग कंट्रोलर पौड़ी डा. सुधीर कुमार और पुलिस प्रशासन ने आठ मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने कमियों को जल्द सुधारने के निर्देश दिये.

पढे़ं-'लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाएगी बीजेपी, बूथ जीतना लक्ष्य', काशीपुर बैठक में भाजपा का निष्कर्ष

सहायक ड्रग कंट्रोलर पौड़ी सुधीर कुमार ने बताया मेडिकल स्टोरों के क्रय विक्रय पर रोक लगाई गई थी, ना कि दुकानों को बंद करने को कहा गया. उन्होंने बताया जिन आठ दुकानों के क्रय विक्रय पर रोक लगाई. उन दुकान संचालकों ने अपना शपथ पत्र दे दिया है. उन्होंने बताया मेडिकल डिवाइस लाइसेंस बनाने को लेकर मेडिकल स्टोर संचालकों को 15 दिन का समय दिया गया है. श्रीनगर मेडिकल स्टोर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय काला ने बताया सहायक ड्रग कंट्रोलर विभाग के आश्वासन के बाद आज से मेडिकल स्टोर खोल दिये गये हैं.

Last Updated : Dec 29, 2023, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details