उत्तराखंड

uttarakhand

पौड़ी में मराठी भाषी डीएम जोगदंडे ने दिलाई गढ़वाली में जल संरक्षण की शपथ

By

Published : Jul 22, 2022, 12:53 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 1:38 PM IST

इंटर कॉलेज परसुण्डाखाल (Inter College Parsundakhal) में स्वच्छता गोष्ठी एवं पौधरोपण कार्यक्रम में डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने जल संरक्षण को लेकर छात्र-छात्राओं समेत विद्यालय के शिक्षकों को गढ़वाली में शपथ दिलाई. डीएम ने स्कूल परिसर व वन पंचायत डुंगरी में फलदार, विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया.

pauri latest news
जब डीएम ने दिलाई गढ़वाली में जल संरक्षण की शपथ

पौड़ी: इंटर कॉलेज परसुण्डाखाल (Inter College Parsundakhal) में स्वच्छता गोष्ठी एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने जल संरक्षण को लेकर छात्र-छात्राओं समेत विद्यालय के शिक्षकों को गढ़वाली में शपथ दिलाई. यह दूसरा मौका है जब मराठी मूल के डीएम ने स्थानीय बोली गढ़वाली में लोगों के बीच अपना संबोधन दिया. वहीं जल शक्ति अभियान व हरेला पर्व के अवसर पर कार्यक्रम रखा गया था.

विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में डीएम डॉ. जोगदंडे (Pauri DM Dr Vijay Kumar Jogdande) ने गढ़वाली में 'जल संरक्षण तै अपणु बणावा...देश की तरक्की मा अपणी भूमिका निभावा' का संदेश देते हुए स्कूल के छात्र-छात्राओं को जल संवर्द्धन, पर्यावरण की सुरक्षा व स्वच्छता के सम्बन्ध में जागरूक किया. डीएम ने स्कूल परिसर व वन पंचायत डुंगरी में फलदार, विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अभिभावक अपने बच्चे की देखभाल कर उसे बड़ा करते हैं. उसी प्रकार एक पौधे को भी छोटा बच्चा समझकर उसकी भी देखभाल करें.

डीएम जोगदंडे ने दिलाई गढ़वाली में जल संरक्षण की शपथ.
पढ़ें- श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के लिए ड्रेस कोड लागू, ऐसी होगी यूनिफॉर्म

इस अवसर पर डीएम ने स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. परसुण्डाखाल बाजार में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया. इससे पूर्व डीएम ने 25 जनवरी 2022 को मतदाता दिवस पर भी गढ़वाली में संदेश जारी कर लोगों से जागरूक मतदाता होने का आह्वान किया था. एक मराठी मूल के होने के बावजूद डीएम का इस तरह गढ़वाल में बोलना लोगों को खूब भा रहा है.

Last Updated : Jul 22, 2022, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details