उत्तराखंड

uttarakhand

लंपी वायरस ने फिर से पसारे पैर, पौड़ी में आधा दर्जन मवेशियों की मौत

By

Published : Nov 19, 2022, 6:02 PM IST

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक बार फिर से लंपी वायरस का कहर दिखने लगा है. यहां लंपी वायरस के करीब आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो चुकी है. वहीं, दर्जनों मवेशी बीमार बताए जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशियों में एकबार फिर लंपी वायरस ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. इस बीमारी की चपेट में आने से करीब आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो चुकी है तो दर्जनों मवेशी बीमार हैं.

लंपी वायरस के प्रकोप से पौड़ी से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालक परेशान हैं. पौड़ी ब्लॉक के पैडुलस्यूं क्षेत्र में इस बीमारी से आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो चुकी है तो दर्जन बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. सामाजिक कार्यकर्ता गणेश नेगी ने बताया कि लंपी वायरस ग्रामीण इलाकों में एकबार फिर पैर पसारने लगा है.
पढ़ें-दूसरे रात्रि प्रवास के लिए राकेश्वरी मंदिर पहुंची मदमहेश्वर की डोली, कल से होगा मेला का आगाज

उन्होंने बताया कि जिम्मेदार महकमे को इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है. यहां तक कि पूर्व में डीएम ने सभी पशुओं का टीकाकरण करने को कहा था, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. काश्तकारों के दुधारू पशु इस बीमारी से खासा प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से शीघ्र ही वायरस को लेकर टीकाकरण करने की मांग उठाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details