उत्तराखंड

uttarakhand

देवप्रयाग से मंत्री प्रसाद नैथानी तो गंगोत्री से विजयपाल सजवाण ने किया नामांकन, किया जीत का दावा

By

Published : Jan 24, 2022, 4:36 PM IST

देवप्रयाग विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री प्रसाद नैथानी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, उत्तरकाशी जनपद की गंगोत्री विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने नामांकन दाखिल किया है. दोनों ही कांग्रेस प्रत्याशियों ने इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है.

mantri Prasad Naithani
मंत्री प्रसाद नैथानी

श्रीनगर/उत्तरकाशी:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू हो चुकी है. आज देवप्रयाग विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री प्रसाद नैथानी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. तो वहीं, उत्तरकाशी जनपद की गंगोत्री विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने नामांकन दाखिल किया है.

देवप्रयाग विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री प्रसाद नैथानी समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा कि इस बार प्रदेश की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है. बता दें, कोरोना संक्रमण के कारण निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के तहत नैथानी ने रिटर्निंग ऑफिसर के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने किया नामांकन:गंगोत्री विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकता में गंगोत्री विधानसभा का चौमुखी विकास करना है. साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा और गांव-गांव तक सड़क पहुंचाना है. बेरोजगारों को स्वरोजगार देना उनकी प्रथमिकता में रहेगी.

पढ़ें- लोहाघाट सीट से बीजेपी प्रत्याशी पूरन सिंह फर्त्याल ने किया नामांकन, जीत का किया दावा

कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवान ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले पांच साल में प्रदेश की जनता के लिए कुछ नहीं किया है, जिससे लोगों में भारी रोष है. अब प्रदेश की जनता ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है.

कांग्रेस ने सजवाण पर जताया पांचवी बार भरोसा: कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण पर कांग्रेस ने पांचवी बार भरोसा जताया है. इससे पूर्व विजयपाल सजवाण दो बार गंगोत्री विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. साथ ही गंगोत्री विधानसभा से जिसका विधायक उसकी सरकार का मिथक भी जारी रहा. सजवाण साल 2002 और 2012 में विधायक बने थे, जिसमें उन्होंने एक बार कम्युनिस्ट पार्टी और दूसरी बार भाजपा के प्रत्याशी को शिकस्त दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details