उत्तराखंड

uttarakhand

नाबालिग के अपहरण और दुराचार का मामला, आरोपी सहारनपुर से गिरफ्तार

By

Published : Dec 23, 2020, 4:01 PM IST

खंडोगी क्षेत्र से नाबालिग का अपहरण करने वाले युवक को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है

kidnapper of the minor arrested from Saharanpur,
नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुराचार करने वाला सहारनपुर से गिरफ्तार

श्रीनगर: हिंडोलाखाल के खंडोगी क्षेत्र से नाबालिग का अपहरण कर उसे दुराचार के लिए मजबूर करने वाले युवक को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया है. जबकि, आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पढ़ें-शिक्षा मंत्री पर चूड़ी फेंकने के मामले ने पकड़ा तूल, आमने-सामने हुई बीजेपी और कांग्रेस

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि जाखणीधार तहसील के खंडोगी क्षेत्र से बीती 21 अक्तूबर को एक नाबालिग लापता हो गयी थी. ये मामला राजस्व क्षेत्र से सम्बंधित था. जिसके बाद एसआई दुर्गेश कोठियाल व एसआई नीलम की अगुवाई में एक टीम बनाई गई. टीम की लगातार कोशिशों के बाद नाबालिग को बीते 24 नवंबर को सहारनपुर से बरामद कर लिया गया.

ये भी पढ़ें:जीवनदायिनी बदलते-बदलते दम तोड़ रहा 'जीवन', लोगों को सरकार के वादों से नहीं एतबार

एसडीएम कोर्ट में नाबालिग ने अपने बयान में बताया गया कि उसे सहारनपुर का एक युवक बहला फुसला कर ले गया था. नाबालिग के बयान के आधार पर पुलिस ने 24 वर्षीय सचिन पुत्र देवेंद्र सिंह, ग्राम-कल्लरपुर गुर्जर, थाना रामपुर के खिलाफ आपराधिक धाराओं सहित पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details