उत्तराखंड

uttarakhand

गढ़वाल विवि में 7 अप्रैल से 13 तक होंगे साक्षात्कार, 229 पदों पर होनी हैं नियुक्तियां

By

Published : Mar 30, 2022, 9:40 AM IST

Updated : Apr 5, 2022, 1:12 PM IST

एचएनबी विवि के चारों परिसरों में 478 संकाय सदस्यों के पद स्वीकृत हैं. इनमें 43 प्रोफेसर, 88 एसो. प्रोफेसर और 347 सहायक प्रोफेसरों के पद शामिल हैं. वर्तमान में यहां 229 पद रिक्त चल रहे हैं. शिक्षकों की कमी से विवि में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है.

Srinagar HNB Interview
एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि

श्रीनगर:एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि में भौतिकी एवं फीजिक्स एप्लाइड साइंस विषय में संकाय सदस्यों (सहायक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति हेतु सात अप्रैल से साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू होगी. साक्षात्कार 13 अप्रैल तक चलेगा. कुल 7 पदों के लिए 211 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजे गए हैं.

इसके अलावा एक वरिष्ठ प्रोफेसर की नियुक्ति करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत भी होनी है.गढ़वाल विवि में 11 संकायों में 45 से ऊपर विभाग हैं. इनमें भारी संख्या में संकाय सदस्यों के पद रिक्त चल रहे हैं. विवि के चारों परिसरों में 478 संकाय सदस्यों के पद स्वीकृत हैं. इनमें 43 प्रोफेसर, 88 एसो. प्रोफेसर और 347 सहायक प्रोफेसरों के पद शामिल हैं. वर्तमान में यहां 229 पद रिक्त चल रहे हैं. शिक्षकों की कमी से विवि में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. छात्र सिलेबस पूर्ण न होने की शिकायत कर रहे हैं.
पढ़ें-मुस्लिम यूनिवर्सिटी: निष्कासन पर बोले अकील- मेरे सिर फोड़ा जा रहा हार का ठीकरा, हरीश-देवेंद्र को भी निकालें

शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए गत वर्ष विवि ने लगभग 10 विभागों में संकाय सदस्यों के 226 पदों के लिए आवेदन मांगे थे, जिस पर विवि को लगभग 7 हजार 805 आवेदन मिले. विवि के उप कुलसचिव (रिक्रूटमेंट) डॉ. संजय ध्यानी ने बताया कि संकाय अनुसार आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी चल रही है. विज्ञान संकाय के भौतिकी विभाग में स्क्रूटनी निपटने के बाद साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी गई है. संबंधित अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजने के साथ साक्षात्कार की तिथि विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.

Last Updated : Apr 5, 2022, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details