उत्तराखंड

uttarakhand

कोटद्वार में दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत, 22 लोग बाल-बाल बचे, देवप्रयाग में भी हादसा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 20, 2023, 11:47 AM IST

Updated : Nov 20, 2023, 2:27 PM IST

Kotdwar Satpuli GMOU Bus Accident सतपुली तहसील के एकेश्वर रोड पर सड़क हादसे की खबर सामने आई है. दो बसों की टक्कर में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कोटद्वार:जनपद पौड़ी के सतपुली तहसील के एकेश्वर रोड पर जीएमओयू की हिमगिरि बस की दूसरे बस से भिड़ंत हो गई. दोनों बसों के आपस में टकराने से दर्जनों कई घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को तत्काल 108 वाहन की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पाकर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.घायलों को प्राथमिक के तौर पर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

गौर हो कि पहाड़ों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं. पुलिस की सक्रियता के बाद भी सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं पौड़ी के सतपुली एकेश्वर रोड पर दो बसों में जबदस्त टक्कर हो गई. हादसे में 22 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को तत्काल 108 वाहन की मदद से सतपुली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही सतपुली कोतवाली पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है.
पढ़ें-देवप्रयाग में दो वाहनों की टक्कर, चालक की मौत, हेल्पर गंभीर घायल

भीषण बस टक्कर के चश्मदीद डबल सिंह ने बताया कि टक्कर काफी जबरदस्त थी. वहीं गनीमत रही की कोई भी बस सड़क से नीचे नहीं उतरी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. एकेश्वर श्रीकोटखाल बस दुर्घटना में मार्ग पर पाला अधिक होने से शायद दोनों वाहनों के ब्रेक नहीं लगे होंगे, जिस वजह से बसों की भीषण टक्कर हो गई.

हादसे में घायल लोगों के नाम

  • कृपाल सिंह, उम्र 80 वर्ष
  • संजय, उम्र 34 वर्ष
  • अमन, उम्र 22 वर्ष
  • पुष्पा नेगी, उम्र 48 वर्ष
  • राजेंद्र सिंह, उम्र 40 वर्ष
  • आशा, उम्र 50 वर्ष
  • वीरेंद्र, उम्र 51वर्ष
  • दीपक, उम्र 56 वर्ष
  • विनोद, उम्र 45 वर्ष
  • कुमारी नेहा, उम्र 15 वर्ष
  • प्रताप सिंह, उम्र 48 वर्ष
  • धर्मेंद्र सिंह, उम्र 39 वर्ष
  • अर्जुन सिंह, उम्र 54 वर्ष
  • बाबू राम, उम्र 58 वर्ष
  • हरीश(चालक), उम्र 41 वर्ष
  • संग्राम सिंह (चालक), उम्र 44 वर्ष
  • आनंदी देवी, उम्र 46 वर्ष
  • सोभन सिंह, उम्र 80 वर्ष
  • नितिन कुमार, उम्र वर्ष
  • सुनीता देवी, उम्र वर्ष
  • सोहन सिंह, उम्र वर्ष
  • प्रेम सिंह, उम्र वर्ष

घटना में 22 महिला/पुरुष घायल हुए हैं, जिनमे से 10 घायलों को हंस हॉस्पिटल सतपुली भेजा गया है. अन्य को मौके पर ही प्राथमिक उपचार देकर उनके परिजनों के साथ घर भेजा दिया गया है. घायलों के निवास पते की जानकारी ली जा रही है.

देवप्रयाग में सड़क हादसे में चालक की मौत:वहीं दूसरी ओर देवप्रयाग में भी दो वाहनों की टक्कर हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घायल को देवप्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. देवप्रयाग थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि हादसे में चालक की मौत हो गयी है, जबकि हेल्पर घायल है, जिसका बागी अस्पताल में उपचार चल रहा है. देवराज शर्मा ने कहा कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Last Updated : Nov 20, 2023, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details