उत्तराखंड

uttarakhand

शराब की दुकान को लेकर बीच सड़क पर आपस में भिड़े बीजेपी पार्षद, जमकर हुआ हंगामा

By

Published : Apr 12, 2023, 7:42 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 8:04 PM IST

कोटद्वार के घमंड़पुर क्षेत्र में शराब की दुकान को लेकर आज बीजेपी पार्षद भिड़ गए. पुलिस बीच बचाव नहीं करती तो मामला हाथापाई तक पहुंच जाता. पूरा मामला घमडंपुर क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने से जुड़ा है. महिलाएं शराब की दुकान को शिफ्ट करने की मांग कर चुकी हैं. बीते दिनों स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने शराब की दुकान के एनओसी का ठीकरा मेयर पर फोड़ दिया था. जिसके बाद कांग्रेसी बेहद नाराज हैं. मामला इतना तूल पकड़ गया कि अब मौके पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.

BJP Councillors Clash with Each Other
आपस में भिड़े बीजेपी पार्षद

शराब की दुकान को लेकर बीच सड़क पर आपस में भिड़े बीजेपी पार्षद

कोटद्वारःपौड़ी के कोटद्वार में शराब की दुकान खोलने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. इतना ही नहीं शराब की दुकान को हटाने को लेकर दुर्गापुर बाजार में तनाव की स्थिति बनी हुई है. यहां घमंड़पुर क्षेत्र में शराब की दुकान का विरोध महिलाएं कर रही हैं. उनकी मांग है कि शराब की दुकान को रिहायशी इलाकों से दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाए. बीते रोज कांग्रेस ने कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी का पुतला दहन किया था. वहीं, आज शराब दुकान को शिफ्ट करने को लेकर बीजेपी पार्षद आपस में भिड़ गए. जिससे माहौल और गरमा गया.

महिलाओं ने स्पीकर को सौंपा था ज्ञापनःदरअसल, कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र दुर्गापुर के घमडंपुर क्षेत्र में आबकारी विभाग की ओर से शराब की दुकान आवंटित की गई है. जिसका स्थानीय महिलाएं विरोध कर रही हैं. बीते दिनों घमडंपुर से शराब की दुकान शिफ्ट करने की मांग को लेकर महिलाओं ने स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी का विरोध किया था. साथ ही महिलाओं और स्थानीय पार्षदों ने ऋतु खंडूड़ी का घेराव कर शराब की दुकान बंद को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. इसके अलावा उन्होंने एक ज्ञापन मेयर को भी दी.

स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने मेयर पर फोड़ा था ठीकरा, कांग्रेसियों में उबालःवहीं, इसी बीच कोटद्वार विधायक और विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने बयान दिया था कि एक ज्ञापन मेयर को भी सौंपा, क्योंकि, उन्होंने ही शराब की दुकान खोलने के लिए एनओसी दी. जिसके बाद ऋतु खंडूड़ी के इस बयान से कांग्रेस के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. साथ ही कांग्रेसियों ने शराब की दुकान के सामने स्पीकर ऋतु खंडूड़ी का पुतला दहन कर दिया. जिसके बाद मामला और गरमा गया. जिसके चलते दुर्गापुर घमडंपुर में भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा.
ये भी पढ़ेंःएक तरफ धामी सरकार 2.0 के एक साल का जश्न, दूसरी तरफ इन फैसलों से जनता बेहद नाराज

मेयर हेमलता नेगी ने स्पीकर ऋतु खंडूड़ी को दी खुली चुनौतीःउधर, कांग्रेस की मेयर हेमलता नेगी ने स्पीकर ऋतु खंडूड़ी को खुली चुनौती दे डाली. उन्होंने कहा कि कोटद्वार नगर निगम से शराब दुकान के लिए एनओसी दी गई है तो वो मेयर पद से इस्तीफा दे देंगे. वहीं, स्थानीय महिलाओं का कहना है कि दुर्गापुर घमडंपुर क्षेत्र में पहले ही अवैध शराब की ब्रिकी से जनता परेशान हैं. अब आबकारी विभाग ने बिना ग्रामीणों के सहमति से शराब की दुकान खोल दी है. जिसे तत्काल बंद कर देनी चाहिए.

क्या बोले आबकारी अधिकारी?स्थानीय लोगों ने नाम न बताने पर शर्त पर बताया कि कोटद्वार विधानसभा में जितना अवैध शराब का कारोबार किया जाता है, उसका सेंटर दुर्गापुर ही है. यहां आबकारी विभाग, पुलिस और राजस्व की सहमति से अवैध शराब का कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है. मामले में कोटद्वार क्षेत्र के आबकारी अधिकारी आंनद चौहान का कहना है कि पौड़ी डीएम के आदेशानुसार दुकान खोली गई है.

आपस में भिड़े बीजेपी पार्षदःआबकारी विभाग की ओर से निरीक्षण के बाद शराब की दुकान खोलने की अनुमति दी जाती है. दुर्गापुर घमडंपुर में सरकारी शराब की दुकान खुलने से अवैध शराब कारोबार पर भी लगाम लगेगा. वहीं, आज कोटद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 29 घमंड़पुर और मोटाढ़ाक के बीजेपी पार्षद शराब दुकान को लेकर आपस में भिड़ गए. एक पार्षद का कहना था कि शराब की दुकान अब उनके वार्ड में खोली जा रही है. जिसका वो विरोध कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 12, 2023, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details