उत्तराखंड

uttarakhand

हल्द्वानी की जनता को जल्द मिलेगी बदबू से निजात, ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगा कूड़ा निस्तारण का प्लांट

By

Published : Nov 6, 2022, 9:44 AM IST

हल्द्वानी ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण प्लांट लग चुका है. जल्द ही हल्द्वानी निवासियों को कूड़े की बदबू से निजात मिलेगी. हल्द्वानी नगर निगम आयुक्त का कहना है कि 2 दिन के अंदर प्लांट का ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानीःगौलापार स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड से फैलने वाली कूड़े की बदबू से आम जनता को जल्द राहत मिल सकती है. कूड़ा निस्तारण का प्लांट हल्द्वानी ट्रेंचिंग ग्राउंड (Garbage disposal plant in trenching ground) में लगाया जा चुका है. जिसका एक-दो दिन में ट्रायल शुरू हो जाएगा. करीब 10 दिन बाद कूड़ा निस्तारण का प्लांट नियमित रूप से काम करने लगेगा.

नैनीताल जिले के अलग-अलग निकायों और हल्द्वानी नगर निगम से करीब 200 मीट्रिक टन कूड़ा रोजाना ट्रेंचिंग ग्राउंड में जा रहा है. जबकि इस प्लांट के जरिए 600 मीट्रिक टन कूड़ा रोज निस्तारित किया जा सकता है. यानी 400 मीट्रिक टन कूड़ा अलग से निस्तारित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःहिमाचल की जनता करने जा रही देश में एक बड़े परिवर्तन की शुरुआत: हरीश रावत

उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 6 महीने के अंदर ट्रेंचिंग ग्राउंड का सारा कूड़ा निस्तारित कर दिया जाएगा. अभी डोर टू डोर कलेक्शन के जरिए शहर के सारे कूड़े को ट्रेंचिंग ग्राउंड तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. इससे आने वाले दिनों में शहर के भीतर के सारे कूड़े का निस्तारण संभव हो सके. हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के मुताबिक जल्द ही ट्रेंचिंग ग्राउंड का कूड़ा निस्तारण के लिए प्लांट शुरू हो जाएगा. इससे शहर में लोगों को निजात मिल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details