उत्तराखंड

uttarakhand

बाघ के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने कॉर्बेट मुख्यालय में दिया धरना, मुआवजा देने की उठाई मांग

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 21, 2023, 5:00 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 6:16 PM IST

Villagers protest at Corbett headquarters in ramnagar रामनगर में जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों ने कॉर्बेट मुख्यालय पहुंचकर हल्ला बोला है. इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने बाघ को ट्रेंकुलाइज करने और घायल अंकित के उपचार के लिए मुआवजा देने की मांग उठाई.

Etv Bharat
Etv Bharat

बाघ के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने कॉर्बेट मुख्यालय में दिया धरना

रामनगर:वन्यजीव के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने आज कॉर्बेट मुख्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने बाघ को ट्रेंकुलाइज करने और घायल अंकित का इलाज करने की मांग उठाई है. बता दें कि, पिछले 10 दिनों के अंदर वन्यजीव के हमले में तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है. लगातार हो रही घटनाओं के बाद अब सभी ग्रामीणों का गुस्सा फूट रहा है.

ढेला और झिरना पर्यटन जोन बंद कर चुके सैलानी:ग्रामीणों ने हमलावर बाघ को पकड़ने की मांग को लेकर पूर्व में 2 बार कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला और झिरना पर्यटन जोन को बंद कर पर्यटकों की आवाजाही रोक दी थी. ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर 21 दिसंबर को कॉर्बेट मुख्यालय पर धरना देने का ऐलान किया था. इसको लेकर आज ग्रामीणों ने सीटीआर मुख्यालय पर प्रदर्शन किया है. इसी बीच ग्रामीणों ने बताया कि बाघ द्वारा उनके पालतू मवेशियों को भी शिकार बनाया जा रहा है. लगातार बढ़ रही इस प्रकार की घटनाओं को लेकर अब मैदानी इलाकों में लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में मुख्य सचिव द्वारा घायलों का उपचार सरकार की ओर से कराए जाने का आदेश दिया गया था.

ग्रामीणों ने मुआवजा देने की उठाई मांग:ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों 32 वर्षीय अनीता देवी को बाघ ने अपना निवाला बनाते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया था. साथ ही अंकित नाम के युवक पर भी बाघ ने हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उन्होंने बताया कि घायल अंकित का उपचार अस्पताल में चल रहा है. जिससे उसके परिजनों ने अपना जेवर भी गिरवी रख दिया है. ऐसे में उसके उपचार के लिए 50 लाख का मुआवजा दिया जाए. इसके अलावा मृतक महिला के परिजनों को 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए.

मंगलवार को युवती पर हुआ था हमला: बता दें कि, बीते रोज मंगलवार को तांडा निवासी युवती निकिता शर्मा की गुलदार के हमले में मौत हो गई थी. निकिता शर्मा (पुत्री विपिन चंद्र शर्मा) शाम के समय खेत में चारा काट रही थी तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक निकिता पर हमला कर दिया और उसे खींचकर जंगल की ओर ले गया. लड़की के चिल्लाने के बाद लोगों ने शोर मचाया तब गुलदार शव को छोड़कर जंगल की ओर भागा. युवती का शव घर से दो किमी दूर से बरामद किया गया.

डीएनए टेस्ट रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कौन है आदमखोर: गौर है कि, इस घटना से पहले भी दो महिलाओं की वन्यजीव के हमले में मौत हुई है. 7 दिसंबर और 9 दिसंबर को भीमताल ब्लॉक में दो महिलाओं पर हमला हुआ था. 7 दिसंबर को दूरस्थ तोक कसाइल में 35 वर्षीय इंदिरा देवी पर तब हमला हुआ जब वो जानवरों के लिए चारा काट रही थी. वहीं, 9 दिसंबर को 35 वर्षीय पुष्पा देवी पर जमरानी छोटा कैलाश मार्ग पर पिनरों गांव में घास काटने के दौरान बाघ ने हमला किया था. दोनों घटनाओं में अभी डीएनए टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है. डीएनए टेस्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि हमला करने वाला हमलावर वन्यजीव एक ही है या कोई अन्य भी शामिल है. वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि शाम के समय जंगल क्षेत्र में कोई न जाए.

ये भी पढ़ें:रामनगर में बाइक सवार दो युवकों पर बाघ का हमला, बाल-बाल बची जान, दिख रहे नाखून के निशान

अधिकारी बोले जल्द ही ट्रेंकुलाइज होगा बाघ:सीटीआर के उपनिदेशक दीगांत नायक ने बताया कि बाघ को शीघ्र ही ट्रेंकुलाइज कर लिया जाएगा. जिसके लिए मौके पर टीम लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मुआवजा राशि में बढ़ोतरी के लिए मामला उच्चाधिकारियों को प्रेसित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:कोटद्वार में बाघ ने महिला को बनाया निवाला, रामनगर में खेत में नजर आया टाइगर

Last Updated : Dec 21, 2023, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details