उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड हाईकोर्ट का शीत अवकाश घोषित, अब 14 फरवरी खुलेगा कोर्ट

By

Published : Jan 14, 2022, 7:25 PM IST

कल 15 जनवरी से उत्तराखंड हाईकोर्ट का एक महीने के शीतकाल अवकाश शुरू हो रहा है. अब 14 फरवरी को नियतरूप से हाईकोर्ट खुलेगा.

Uttarakhand High Court
उत्तराखंड हाईकोर्ट

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक माह का शीत अवकाश घोषित हो गया है. यह अवकाश 15 जनवरी से 11 फरवरी तक रहेगा. 12 और 13 फरवरी को शनिवार और रविवार होने के चलते हाईकोर्ट 14 फरवरी को नियतरूप से खुलेगा.

उत्तराखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी सूचना के अनुसार हाईकोर्ट अवकाश की अवधि में महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिये एकलपीठ बैठेगी. इस क्रम में पहले हफ्ते न्यायमूर्ति एनएस धानिक, द्वितीय हफ्ते न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे, तीसरे हफ्ते न्यायमूर्ति आलोक वर्मा और अंतिम हफ्ते न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की पीठ वादों की सुनवाई करेगी.

पढ़ें-श्रीनगर नगर पालिका को भंग करने के आदेश पर लगी रोक, हाईकोर्ट ने 4 हफ्ते में मांगा जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details