उत्तराखंड

uttarakhand

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री भट्ट ने की तीर्थ पुरोहितों को धैर्य रखने की अपील, कहा- सरकार जल्द लेगी फैसला

By

Published : Nov 4, 2021, 10:29 AM IST

Updated : Nov 4, 2021, 11:49 AM IST

केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने तीर्थ पुरोहितों को धैर्य रखने की अपील की है. अजय भट्ट ने कहा कि आयोग का गठन किया गया है और आयोग की फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है. जल्द इस पर सरकार कोई बड़ा निर्णय लेगी.

Union Minister of State for Defense Ajay Bhatt
Union Minister of State for Defense Ajay Bhatt

हल्द्वानी: पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से ठीक पहले देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहित मुखर हैं. वहीं इस मामले में केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने तीर्थ पुरोहितों को धैर्य रखने की अपील की है. अजय भट्ट ने कहा कि आयोग का गठन किया गया है और आयोग की फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है. जल्द इस पर सरकार कोई बड़ा निर्णय लेगी. उन्होंने आगे कहा कि सरकार उनके हक में फैसला लेगी.

गौरतलब है कि बीते दिन केदारनाथ धाम में दर्शन को पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को तीर्थ पुरोहितों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. विरोध के चलते पूर्व सीएम को बाबा केदार के दर्शन किए बिना ही लौटना पड़ा.वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच नवंबर को होने वाले दौरे से पहले व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. साथ ही उन्होंने नाराज तीर्थ पुरोहितों से बात की. इस मामले में केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने तीर्थ पुरोहितों को धैर्य रखने की अपील की है. अजय भट्ट ने कहा कि आयोग का गठन किया गया है और आयोग की फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है. जल्द इस पर सरकार कोई बड़ा निर्णय लेगी.

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट.

पढ़ें-प्रदेशवासियों को धामी सरकार का तोहफा, उत्तराखंड में 2 रुपए और सस्ता होगा पेट्रोल

बीते दिन केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने अपने संसदीय क्षेत्र नैनीताल और भीमताल इलाके का दौरा कर प्रभावित लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान कुछ मांगों और समस्याओं को लेकर उनको जनता का भारी विरोध झेलना पड़ा था. अजय भट्ट ने कहा है कि उनके दौरे का लोगों ने विरोध नहीं किया था, बल्कि कुछ कांग्रेसी लोगों ने हंगामा खड़ा किया था. उन्होंने कहा कि उन्हें विरोध की चिंता नहीं है, भारतीय जनता पार्टी के लोग हमेशा से जनता की सेवा करते आए हैं और उनका संकल्प है कि वह जनता की सेवा करते रहेंगे. इस तरह के हंगामा से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

Last Updated : Nov 4, 2021, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details