उत्तराखंड

uttarakhand

Jan Aushadhi Diwas कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट बोले- 10 हजार जन औषधि केंद्र खोलने का है लक्ष्य

By

Published : Mar 7, 2023, 9:47 PM IST

पांचवें जन औषधि दिवस पर हल्द्वानी के सुशील तिवारी हॉस्पिटल में कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने जन औषधि केंद्र की विशेषताओं के बारे में बताया गया. इसके साथ उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि कैसे आम जनता को जन औषधि केंद्र का लाभ मिल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी: जन औषधि दिवस के मौके पर आज 7 मार्च को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शिरकत की. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने मरीजों को जन औषधि किट भी वितरित की.

इस दौरान अजय भट्ट ने केंद्र सरकार की इस उपलब्धि को सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार लोगों तक सस्ती दवाइयां पहुंचाने का काम कर रही है, यह एक बड़ी उपलब्धि है. जन औषधि केंद्र खुलने से हर तबके को राहत मिली है, क्योंकि जो मरीज बाहर मेडिकल स्टोर से महंगी दवाएं नहीं खरीद सकते हैं, वह जन औषधि केंद्रों से सस्ते रेट पर दवाएं खरीद सकते हैं.
पढ़ें-Bhasm Holi: काशी विश्वनाथ के दरबार में भक्तों ने खेली भस्म की होली, ऐसे मनाया जश्न

अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बनाने का उद्देश्य जेनेरिक दवाइयां लाभार्थियों को कम से कम कीमतों में उपलब्ध कराना है. देश में औषधि केंद्रों की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक ड्रीम योजना के तहत की गई है, जिससे देश में गरीबों को समुचित इलाज के साथ-साथ सस्ती दवाइयां भी बड़ी ही आसानी से मिल सके और हर किसी व्यक्ति को भी लाभ मिल सके.

इस समय जनऔषधि केंद्रों में 1759 दवाइयां और 280 सर्जिकल उत्पाद उपलब्ध है, जोकि बाजार की कीमत से बहुत ही न्यूनतम दाम में मिल जाती हैं. जन औषधि केंद्रों में मरीजों की 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती दवाइयां मिल रही है. अजय भट्ट ने कहा कि भारत में अभी तक 9177 केंद्र खोले जा चुके हैं और साथ ही इस साल 31 दिसंबर 2023 तक भारत में 10 हजार जन औषधि केंद्र खोले जाने हैं, जिसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री मोदी को जाता है.
पढ़ें-Jaspur Shakib Murder Case: काशीपुर पुलिस के स्न‍िफर डॉग कैटी ने पकड़वाया कातिल, पढ़ें कैसे मामले का हुआ खुलासा

उन्होंने कहा कि जिस भी जन औषधि केंद्र में अस्पताल के अनुसार दवाइयों की डिमांड होती है, सरकार उस हिसाब से दवाइयों को उपलब्ध कराने का काम भी कर रही है. जिससे कि लोगों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details