उत्तराखंड

uttarakhand

रामनगर बाइक हादसे में दो युवकों की मौत, टक्कर मारने वाले आरोपी को खोज रही पुलिस

By

Published : May 10, 2023, 4:37 PM IST

नैनीताल जिले के बैलपड़ाव क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें दोनों युवकों की जान चली गई है. अब पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है.

Ramnagar bike accident
रामनगर बाइक हादसे में दो युवकों की मौत

रामनगरःकालाढूंगी के बैलपड़ाव क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा कि इन बाइक सवारों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. जिसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह उधम सिंह नगर के जसपुर से दो युवक बाइक से रामनगर से होते हुए कोटाबाग किसी काम से जा रहे थे. इसी बीच बैलपड़ाव के पास किसी अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढे़ंःहल्द्वानी में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही अज्ञात वाहन चालक को तलाश रही है.

वहीं, मृतक के रिश्तेदार जहीर ने बताया कि असद निवासी जसपुर और काशीपुर निवासी शाहिद रजा आज सुबह बाइक से रामनगर से होते हुए कोटाबाग के लिए निकले थे. इसी बीच उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन चालक ने बैलपड़ाव क्षेत्र में टक्कर मार दी. जिसमें दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई है. मामले में पुलिस को सूचना दी गई है. टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है.

ये भी पढे़ंःफर्राटे भरने वाले बाइकर्स से इतने पैसे कमा चुकी पुलिस, अब Cute Girl Reaction लिया तो खैर नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details