उत्तराखंड

uttarakhand

रामनगर में पर्यटकों की कार नाले में बही, ऐसे बची जान

By

Published : Sep 4, 2021, 9:36 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 10:00 PM IST

रामनगर के रिंगोडा नाले में पर्यटकों की कार बह गई. गनीमत ये रही कि मौके पर लोग मौजूद थे. जिन्होंने पर्यटकों की जान बचाई.

car washed away
कार बही

रामनगरः नैनीताल के रामनगर में जमकर बारिश हुई. जिससे रिंगोडा नाला ऊफान पर आ गया. जिसकी चपेट में पर्यटकों की कार आ गई. जिससे पर्यटक कार समेत बह गए. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पर्यटकों को कार से सुरक्षित बाहर निकाला. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. उधर, टेढ़ा गांव में लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया.

दरअसल, रामनगर शनिवार दोपहर को झमाझम बारिश हुई. जिससे अचानक नेशनल हाईवे 309 पर रिंगोड़ा के पास नाले का जलस्तर बढ़ गया. तभी कुछ पर्यटक कार से ढिकुली से रामनगर की ओर आ रहे थे, लेकिन पर्यटकों ने पानी के तेज बहाव का अनुमान नहीं लगाया और कार आगे बढ़ा दी. जिससे कार तेज बहाव में बहने लगी. जिसे देख पर्यटकों और आस-पास मौजूद लोगों की सांसें अटक गई.

पर्यटकों की कार नाले में बही.

ये भी पढ़ेंःVIDEO: तेज बारिश के बाद कैम्पटी फॉल का रौद्र रूप

गनीमत रही कि कार बहकर किनारे में फंस गई. तभी स्थानीय लोगों ने तत्परता से सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला. जैसे ही पर्यटक कार से बाहर निकले, कार बहकर पलट गई. उधर, रामनगर से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित टेड़ा गांव में भी जमकर बारिश हुई. जिससे दीवार ढह गई और पानी स्पैरो नेस्ट कॉर्बेट होम स्टे समेत लोगों के घरों में घुस गया.

Last Updated : Sep 4, 2021, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details