उत्तराखंड

uttarakhand

रामनगर में अवैध खनन करने गए थे कोसी नदी, ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत फंसे

By

Published : Aug 5, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 4:47 PM IST

कोसी नदी में अवैध खनन करने गए तीन लोग अचानक जलस्तर बढ़ने से ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ फंस गए. फंसे हुए लोगों का पुलिस और दमकल विभाग की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू किया.

Ramnagar
नदी में फंसे लोग.

रामनगर:पुलिस-प्रशासन की तरफ से लोगों को लगातार हिदायत दी जा रही है कि बरसात के मौसम में कोई भी नदी-नालों के पास न जाए. बावजूद इसके लोग पुलिस-प्रशासन की हिदायत नहीं मान रहे हैं. इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा रहा है. ऐसा ही एक मामला रामनगर से सामने आया है. यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ कोसी नदी में अवैध खनन करने गए कुछ लोग फंस गए.

जानकारी के मुताबिक पुछड़ी गांव के पास कोसी नदी में कुछ लोग अवैध खनन करने गए थे, लेकिन तभी अचानक कोसी का जलस्तर बढ़ गया और वे वहीं फंस गए. हालांकि वे जैसे-तैसे नदी से निकल गए, लेकिन ट्रैक्टर-ट्रॉली वहीं फंस गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को बाहर निकाला.

रामनगर की कोसी नदी में फंसे तीन लोग

पढ़ें- GROUND REPORT: मसूरी NH-707 का डरवाना दृश्य, लोगों की जुबानी सुनिए

वहीं इस बारे में में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ बलवंत सिंह ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से कोसी नदी में अवैध खनन करने गए थे. मामले में चालक व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. यदि मामला अवैध खनन का पाया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 17, 2021, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details