उत्तराखंड

uttarakhand

खाई में गिरी कार, दो युवकों की मौके पर ही मौत

By

Published : Apr 4, 2020, 6:15 PM IST

नैनीताल के गरगढ़ी गांव में हुए एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई.

nainital
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

नैनीताल: क्षेत्र के ओखला कांडा के गरगढ़ी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अस्पताल से वापस लौट रही बोलेरो कार तकरीबन 30 फीट नीचे खाई में जा गिरी. इस दौरान कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

बता दें कि बीते दिनों पंकज और दीपक हल्द्वानी दवा लेने आए थे. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान चमोली निवासी के रुप में हुई है.वही, घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें:तीन महीने का राशन पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब तीन घंटे तक न पुलिस पहुंची और न ही एंबुलेंस. पुलिस की इस लापरवाही को लेकर लोगों में रोष है. वहीं राजस्व विभाग की टीम ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details