उत्तराखंड

uttarakhand

होटल में महिला की हत्या का हुआ खुलासा, 55 साल का दोस्त निकला हत्यारा

By

Published : Jul 19, 2021, 2:19 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 2:28 PM IST

स्टेशन चौराहे पर एक होटल के कमरे में महिला की गला दबाकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने महिला के मित्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

हत्यारा
हत्यारा

हल्द्वानी:स्टेशन चौराहे पर एक होटल के कमरे में महिला की गला दबाकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला के मित्र को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया आरोपी पान सिंह अधिकारी (55) अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट का रहने वाला बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि आरोपी पान सिंह महिला बिन्दुखत्ता निवासी के साथ पिछले 2 दिन से होटल के कमरे में ठहरा था. जहां शराब के नशे में दोनों के बीच विवाद हुआ. इस दौरान पान सिंह ने गुस्से में आकर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी.

होटल में महिला की हत्या का हुआ खुलासा.

एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पान सिंह की महिला से पिछले दो सालों से जान-पहचान थी. पान सिंह की पत्नी की मौत के बाद से इनके बीच संबंध बन गए थे. आरोपी ने बताया कि महिला उससे शादी के लिए बार-बार दबाव डाल रही थी. लेकिन उसके दो बड़े बच्चे हैं. जिनकी शादी हो चुकी है.

समाज में बदनामी के चलते उससे शादी नहीं कर रहा था. आरोपी ने बताया कि उसको मारने के प्लान से लालकुआं होटल में बुलाया. जहां 2 दिन तक दोनों ने मिलकर शराब पी. इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया और उसने गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी.

पढ़ें:होटल में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, गला दबाकर हत्या की आशंका

एसपी सिटी ने बताया कि महिला के पति की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Jul 19, 2021, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details