रामनगरःलंबे इंतजार के बाद रोडवेज बस पोर्ट का कार्य तो शुरू हुआ, लेकिन उसमें भी कई अड़चनें सामने आने लगी है. पहले बस पोर्ट की मांग को लेकर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीति से जुड़े लोगों ने धरना-प्रदर्शन कर सरकार से अपनी मांगें मनवाई. जिसके बाद यहां पर निर्माण कार्य शुरू हुआ, लेकिन अब रोडवेज परिसर के आस-पास रहने वाले लोग बस पोर्ट से आवाजाही के लिए 10 फुट का रास्ता दिए जाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, मामले को लेकर आज क्षेत्रवासियों ने पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत से मुलाकात की और मदद की गुहार लगाई.
बता दें कि काफी लंबे से समय से रामनगर के नगरवासी रोडवेज बस पोर्ट के निर्माण की मांग कर रहे थे. जिसे लेकर कई बार अलग-अलग सामाजिक और राजनीतिक लोग धरने पर भी बैठे. जिसके बाद दो महीने पहले ही बस पोर्ट के लिए 27 करोड़ रुपये मंजूर किए गए. वहीं, बस पोर्ट के निर्माण कार्य का शुभारंभ स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने किया था. लेकिन, बस पोर्ट के पास रह रहे सैकड़ों लोग आवाजाही के लिए 10 से 12 फुट का रास्ता छोड़ने की मांग पर अड़ गए. जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया.