उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी की सड़कें गड्ढों में तब्दील, राहगीर गिरकर हो रहे चोटिल, PWD को बारिश खत्म होने का इंतजार!

Bad condition of roads in Haldwani हल्द्वानी में सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे दिखाई दे रहे हैं. जिससे राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में लोक निर्माण विभाग बारिश खत्म होने का इंतजार कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2023, 3:46 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 4:16 PM IST

सड़कों पर गड्ढे होने से राहगीर गिरकर हो रहे चोटिल

हल्द्वानी: उत्तराखंड के कुमाऊं में बारिश का दौर अभी जारी है. ऐसे में सड़कों की स्थिति बदहाल है. आलम ये है कि सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं. जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश बंद होने के बाद शुरू होगा मरम्मत कार्य:लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि सड़क ठीक करने को लेकर निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी हैं, जो 15 सितंबर तक प्राप्त हो जाएंगी. बारिश के समाप्त होते ही सड़कों के पैच वर्क का काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि निर्माण विभाग ने अपनी प्लानिंग पूरी कर ली है.

हल्द्वानी में सड़कें गड्ढे में तब्दील

उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश जारी:विभाग ने 107 किलोमीटर सड़क को ठीक करने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है. जिसके बाद सड़कें एक नया रूप लेंगी. उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में अभी बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते अभी सड़कों को ठीक करने का काम शुरू नहीं हो सका है. बारिश बंद होने के बाद रिपेयरिंग कार्य शुरू किया जाएगा.

सड़कें खराब होने से लोग हो रहे घायल:हल्द्वानी के आसपास के क्षेत्र और तिकुनिया चौराहा में सड़कों का बुरा हाल है. शहर में दोपहिया वाहन सड़कों पर जिस तरीके से चलते हैं, उस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है. सड़कें खस्ताहाल होने की वजह से कई घटनाएं भी हो चुकी हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में बारिश का कहर, चमोली बदरीनाथ हाईवे पागल नाले में बाधित
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में बारिश से तबाही, हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान से ऊपर, चमोली में बादल फटा, नदियों का रौद्र रूप

Last Updated : Sep 13, 2023, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details