उत्तराखंड

uttarakhand

कैंची धाम जा रहे यूपी के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, एक की मौत, दो घायल

By

Published : Jun 4, 2023, 5:35 PM IST

नैनीताल के भूमिया धार क्षेत्र से सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी है. इस रोड एक्सीडेंट में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. ये पर्यटक कैंची धाम जा रहे थे.

car fell into ditch near Kainchi Dham
कैंची धाम जा रहे यूपी के पर्यटकों की कार खाई में गिरी

नैनीताल: शाहजहांपुर से नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस सड़क दुर्घटना में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि दो 2 लोग घायल हो गये. दोनों घायलों को गंभीर हालत में हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि ये सभी पर्यटक कैंची धाम घूमने जा रहे थे.

कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी


नैनीताल के भूमिया धार क्षेत्र में पर्यटकों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें एक पर्यटक की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में 2 पर्यटकों को गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना के बाद फूड वेन संचालित करने वाले युवकों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.

यूपी शाहजहांपुर के रहने वाले थे पर्यटक

सूचना के बाद मौके पर पहुंची भवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जिसके बाद घायलों को बाहर निकाला गया. अस्पताल पहुंचने पर एक पर्यटक को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

पढे़ं-ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, चार घायल

तल्लीताल थाने के एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया शाहजहांपुर यूपी निवासी अजय श्रीवास्तव अपने दोस्त ओमप्रकाश और शिवा सक्सेना के साथ नैनीताल से कैंची धाम जा रहे थे. इसी दौरान भूमिया धार के पास वाहन अनियंत्रित होकर 100 फिट गहरी खाई में जा गिरा. स्थानीय युवकों ने 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर भवाली कोतवाली और नैनीताल थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद तीनों पर्यटकों को खाई से बाहर निकाला गया. जिनको तत्काल 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली भेजा गया. जहा डॉक्टरों ने अजय श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details