उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में कई जिला जजों का ट्रांसफर, जस्टिस अजय चौधरी को मिली पदोन्नति, एक क्लिक में पढ़िए पूरी खबर

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 30, 2023, 6:32 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 6:39 PM IST

Uttarakhand District Judges Transfer उत्तराखंड में अल्मोड़ा, पौड़ी, रुद्रप्रयाग के जिला जजों के ट्रांसफर किए गए हैं. इसके अलावा उच्च न्यायिक सेवा के न्यायिक अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है. नैनीताल हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार न्यायिक की ओर से स्थानांतरण आदेश के जारी किए गए हैं.

District Judges Transferred in Uttarakhand
नैनीताल हाईकोर्ट

नैनीतालःउत्तराखंड में कई जिलों के जिला जज समेत न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. नैनीताल हाईकोर्ट की ओर से अल्मोड़ा, पौड़ी, रुद्रप्रयाग के जिला जजों समेत कई अन्य उच्च न्यायिक सेवा के न्यायिक अधिकारियों के जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया है. इसके अलावा नैनीताल के अपर जिला जज प्रथम अजय चौधरी को पदोन्नति दी गई है. उन्हें बतौर पौड़ी का जिला जल बनाया गया है.

रुद्रप्रयाग जिला जज बने अनुज कुमार संगल, पौड़ी के जिला जज आशीष नैथानी रजिस्ट्रार जनरल होंगेःनैनीताल हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार न्यायिक की ओर से जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार, पौड़ी के जिला जज आशीष नैथानी को हाईकोर्ट का रजिस्ट्रार जनरल बनाया गया है. जबकि, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अनुज कुमार संगल को जिला जज रुद्रप्रयाग बनाया गया है.

श्रीकांत पांडे बने अल्मोड़ा के जिला जज, अजय चौधरी को मिली पदोन्नतिःवहीं, अल्मोड़ा के जिला जज कौशल कुमार शुक्ला को रजिस्ट्रार विजिलेंस हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया है. रुद्रप्रयाग के जिला जज श्रीकांत पांडे को जिला जज अल्मोड़ा बनाया गया है. इसके अलावा नैनीताल के अपर जिला जज प्रथम अजय चौधरी को पदोन्नति देकर पौड़ी का जिला जज बनाया गया है.

उधर, देहरादून के विकासनगर के अपर जिला जज राहुल गर्ग को नैनीताल का अपर जिला जज प्रथम बनाया गया है. हाईकोर्ट की रजिस्ट्रार इंस्पेक्शन नीना अग्रवाल को जज, परिवार न्यायालय अल्मोड़ा, प्रीतू शर्मा अपर जिला जज द्वितीय नैनीताल को अपर जिला जज विकासनगर जबकि, पारुल गैरोला जज परिवार न्यायालय अल्मोड़ा को अपर जिला जज अल्मोड़ा (वर्तमान में रिक्त) बनाया गया है.

गौर हो कि बीती 26 सितंबर को नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी सेवानिवृत्त हो गए हैं. अब उनके स्थान पर अब हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद गजट नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है. इसके बाद अब जिला जजों का ट्रांसफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःजस्टिस मनोज कुमार तिवारी बने उत्तराखंड HC के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, CJ विपिन सांघी रिटायर

Last Updated : Oct 30, 2023, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details