उत्तराखंड

uttarakhand

कालाढूंगी में बिजली के पोल से गिरकर लाइनमैन घायल, सामने आई विद्युत विभाग की लापरवाही!

By

Published : Jul 15, 2022, 8:05 AM IST

Updated : Jul 16, 2022, 1:54 PM IST

कालाढूंगी में विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई है. यहां धापला गांव में विभागीय लापरवाही के चलते एक लाइनमैन की जान जाते जाते बची. दरअसल, लाइनमैन एक बिजली के पोल चढ़ गया. तभी बिजली आ गई और वो सीधे नीचे आ गिरा. हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

Lineman injured
बिजली की पोल से गिरकर लाइनमैन घायल

कालाढूंगीः नैनीताल जिले के कालाढूंगी के धापला गांव में बिजली के पोल से गिरकर लाइनमैन घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसका इलाज जारी है.

दरअसल, गुरुवार को दिन के समय बिजली कट जाने के कारण लाइनमैन खीम राम पोल पर चढ़ गया, तभी उसे जोरदार करंट का झटका लग गया और सीधे नीचे आ गिरा. जिससे खीम राम गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्राम प्रधान दयानंद आर्या ने बताया कि करीब दो महीने पहले आए तूफान से बिजली के तार अस्त-व्यस्त हो गए थे. जिसे ठीक करने के लिए लाइनमैन पोल पर चढ़ा था. तभी ये हादसा हो गया.
ये भी पढ़ेंःखुदाई के दौरान अंडर ग्राउंड विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त, ठेकेदार के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

ग्राम प्रधान दयानंद आर्या ने बताया कि लाइनमैन खीम रामग्रामसभा धापला का निवासी है. जो विद्युत उपखंड नैनीताल के अंतर्गत ठेकेदारी प्रथा पर गांव में बतौर लाइनमैन कार्यरत है. मामले में कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन बावजूद भी अभी तक नहीं सुधारा गया है. जबकि विद्युत तार पेड़ों से होकर गुजर रही हैं.

क्यो बोले एसडीओःएसडीओ प्रियंक पांडे (SDO Priyank Pandey) का कहना है कि ग्राम प्रधान दयानंद आर्या की ओर से उन्हें घटना की सूचना मिली थी. जिसके बाद उन्होंने विद्युत कर्मियों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया है. विभाग की ओर से घायल कर्मचारी की पूरी मदद की जाएगी.

Last Updated : Jul 16, 2022, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details