उत्तराखंड

uttarakhand

रामनगर वन प्रभाग के पवलगढ़ में गुलदार का शव बरामद, दहशत में ग्रामीण

By

Published : Oct 31, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 5:04 PM IST

रामनगर वन प्रभाग के पवलगढ़ में गुलदार का शव मिला है. यह मादा गुलदार थी. प्रथम दृष्टया मौत का कारण आपसी संघर्ष लग रहा है, लेकिन गुलदार की मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ पाएगी.

Leopard died in pawalgarh
मादा गुलदार का शव

कालाढूंगीःरामनगर वन प्रभाग (Ramnagar Forest Division) के अंतर्गत बैलपड़ाव कोटाबाग मोटर मार्ग पर पवलगढ़ में एक गुलदार का शव मिला है. जिससे वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल, वन विभाग ने गुलदार के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, वन विभाग की रात्रि गश्ती दल को चांदपुर बीट के पवलगढ़ में एक मादा गुलदार मृत मिली. जिसकी सूचना उन्होंने आनन फानन में उच्चाधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार मौके पर पहुंचे और शव का निरीक्षण किया. साथ ही शव के पोस्टमॉर्टम के लिए रेंज परिसर लाया गया.

पवलगढ़ में गुलदार का शव बरामद.
ये भी पढ़ेंः दून के लोगों की नींद उड़ाने वाला गुलदार कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ाया, देखें वीडियो

वहीं, देचौरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मादा गुलदार का शव (Leopard Found Died in kaladhungi) मिला है. जिसकी उम्र करीब 7 से 8 वर्ष है. प्रथम दृष्टया मौत का कारण आपसी संघर्ष लग रहा है. बाकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा. उधर, गुलदार का शव मिलने से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन गुलदार नजर आ रहे हैं. जिससे उनका बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

Last Updated : Oct 31, 2022, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details