उत्तराखंड

uttarakhand

कुमाऊं कमिश्नर और सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Sep 24, 2020, 3:20 PM IST

कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी और सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य चंद्रप्रकाश भैसोड़ा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

haldwani news
अरविंद सिंह ह्यांकी कोरोना पॉजिटिव

हल्द्वानीः उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. आम से लेकर खास सभी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. इसी कड़ी में कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं तो वहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य चंद्रप्रकाश भैसोड़ा भी संक्रमित मिले हैं.

डिप्टी सीएमओ रश्मि पंत के मुताबिक, कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी और एसटीएस प्राचार्य चंद्रप्रकाश भैसोड़ा फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं. बताया जा रहा है कि कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी को गले में खराश और हल्की बुखार की शिकायत थी. जिसके बाद उन्होंने कोविड-19 टेस्ट कराया था.

ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ा में फूटा कोरोना बम! 91 लोग मिले संक्रमित

वहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य चंद्रप्रकाश भैसोड़ा भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बता दें कि सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. बीते दिनों ही राज्य मंत्री धन सिंह रावत, करन माहरा समेत कई लोग भी पॉजिटिव मिले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details