उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

5 अप्रैल को होगा शराब की दुकानों का आवंटन, हाईकोर्ट ने सरकार को दी राहत

उत्तराखंड में लॉटरी सिस्टम से शराब की दुकानों के आवंटन पर लगी रोक मामले में राज्य सरकार को राहत मिली है. हाईकोर्ट ने 5 अप्रैल को दुकानों के आवंटन की मंजूरी दी है. इससे पहले कोर्ट ने यथास्थिति बनाये रखने के आदेश दिए थे. जिस पर राज्य सरकार ने प्रार्थना पत्र दाखिल किया था. जिसके बाद कोर्ट ने इस आदेश को संशोधित कर दिया है.

Etv Bharat
5 अप्रैल को होगा शराब की दुकानों का आवंटन

By

Published : Mar 31, 2023, 3:18 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्रदेश की आबकारी नीति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई के बाद मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने अपने पूर्व के आदेश को संशोधित करते हुए राज्य सरकार को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि जिन दुकानों का आवंटन लॉटरी सिस्टम के तहत होना है, उसे 5 अप्रैल को करा लें. शराब कारोबारियों से कहा है कि इस बीच वे अपनी सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर लें, जबकि पूर्व में कोर्ट ने इस पर 13 अप्रैल तक यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए थे.

आज राज्य सरकार की तरफ से कोर्ट में आदेश को संशोधन कराने के लिए प्राथर्ना पत्र पेश किया. जिसमें कहा गया कि 13 अप्रैल तक यथास्थिति बनाए रखने के आदेश को संशोेधित किया जाये, क्योंकि इससे सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है. इसलिए इसको संशोधित किया जाये. सरकार ने अंग्रेजी शराब की गारंटी तय कर 29 मार्च को विज्ञप्ति जारी कर दी है. कोर्ट ने सरकार के संशोधन प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए अनुज्ञापियों से इस बीच सभी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा है. राज्य सरकार इस सम्बन्ध में एक अप्रैल की विज्ञप्ति जारी कर रही है.
पढ़ें-एक तरफ धामी सरकार 2.0 के एक साल का जश्न, दूसरी तरफ इन फैसलों से जनता बेहद नाराज

मामले के अनुसार पिरूमदारा निवासी विकास चन्द्र ने याचिक दायर कर कहा है कि सरकार ने 22 मार्च को नई आबकारी नीति घोषित की है. जिसे 1 अप्रैल से लागू होना है. 25 मार्च को सरकार ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पुराने लाइसेंस धारी 29 मार्च तक अपने दुकानों का रिनुअल करा लें, इसके बाद जिन दुकानों का रिनुअल नहीं होता है उनका आवंटन 31 मार्च को लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा. याचिका में यह भी कहा गया कि आबकारी नीति का क्लॉज 5.3 व 6.3 देशी व अंग्रेजी शराब के लिए अलग अलग नीति है. देशी शराब के लिए प्रति बोतल 270 रुपये गांरटी ड्यूटी तय की गई है, जबकि अंग्रेजी शराब के लिए अभी तक यह तय नहीं हुआ है. इसलिए वे किस आधार पर दुकानों का रिनुअल करें. सरकार ने उन्हें रिनुअल का समय भी कम दिया है. दुकानों के लॉटरी सिस्टम से आवंटन का समय भी कम दिया. 29 को रिनुअल 30 को अवकाश 31 दुकानों का लॉटरी से आवंटन होना है. सरकार ने उन्हें एक दिन का समय तक नहीं दिया है. खुद सरकार ने अभी रेट तक तय नहीं किए है, इसलिए इस पर रोक लगाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details