उत्तराखंड

uttarakhand

रामनगर में जिप्सी चालकों ने फूंका डीएफओ का पुतला, सीतावनी पर्यटन जोन को बंद करने दी चेतावनी

By

Published : Apr 6, 2023, 4:43 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 5:26 PM IST

रामनगर में जिप्सी स्वामी और चालकों ने डीएफओ कुंदन कुमार का पुतला फूंका और अभद्रता का आरोप लगाया. साथ ही तानाशाही रवैया अपनाकर सीतावनी पर्यटन जोन में परमिट के नाम पर ज्यादा वसूली करने का आरोप भी लगाया है. इतना ही नहीं उन्होंने सीतावनी पर्यटन जोन को बंद करने चेतावनी भी दी. वहीं, डीएफओ कुंदन कुमार ने मामले में अपना पक्ष रखा है.

Ramnagar Gypsy Owner And Drivers
रामनगर में जिप्सी चालकों ने फूंका डीएफओ का पुतला

रामनगर में जिप्सी चालकों ने फूंका डीएफओ का पुतला.

रामनगरः जिप्सी स्वामी और चालकों ने डीएफओ कुंदन कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सीतावनी पर्यटन जोन में पर्यटन गतिविधियां पूर्व की भांति संचालित किए जाने की मांग और अभद्रता को लेकर आज जिप्सी चालकों ने डीएफओ का पुतला दहन किया. साथ ही सीतावनी पर्यटन जोन अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की चेतावनी दी.

बता दें कि रामनगर वन प्रभाग के पर्यटन जोन सीतावनी में पर्यटन गतिविधियां पूर्व की भांति संचालित किए जाने की मांग को लेकर कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले चालकों ने कई दिनों तक धरना और प्रदर्शन किया था. एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह मेहरा का आरोप था कि रामनगर वन प्रभाग डीएफओ कुंदन कुमार की ओर से उन्हें गुमराह किया जा रहा है. आंदोलन के दौरान वन क्षेत्राधिकारी की ओर से उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन देते हुए उनका धरना समाप्त कराया था.

उनका आरोप है कि गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर कुछ लोग डीएफओ से मिलने उनके कार्यालय में गए थे, लेकिन डीएफओ की ओर से अभद्रता की गई. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों के तेवर और तीखे हो गए. उन्होंने कार्यालय में ही डीएफओ के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए डीएफओ का पुतला फूंक दिया. उनका आरोप है कि सीतावनी पर्यटन जोन में परमिट के नाम पर निर्धारित मूल्य से ज्यादा वसूली की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःकॉर्बेट नेशनल पार्क में गिद्धों और चीलों की गणना शुरू, रैप्टर प्रजाति के संरक्षण पर जोर

उन्होंने कहा कि विभाग की तानाशाही के चलते आज इस क्षेत्र की पर्यटन गतिविधियां जहां एक ओर बाधित हो रही है तो वहीं उनके आगे भी रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक सीतावनी पर्यटन जोन को अनिश्चितकाल के लिए आज से ही बंद कर दिया जाएगा.

क्यो बोले डीएफओ कुंदन कुमार?वहीं, मामले में डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि इस पर्यटन जोन में नियमों के तहत पर्यटन गतिविधियां संचालित की जा रही है. प्रदर्शनकारियों की मांगों पर उच्चाधिकारियों से आदेश मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि सीतावनी जोन के ऑनलाइन परमिट को लेकर प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजा है. शासन से मंजूरी मिलने के बाद सीतावनी पर्यटन जोन में ऑनलाइन परमिट काटे जाएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि अभी सारी गतिविधियां नियमानुसार संचालित हो रही है.

Last Updated : Apr 6, 2023, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details