उत्तराखंड

uttarakhand

धूमधाम से मनाया गया गुरू अर्जुन देव साहिब का शहीदी दिवस, निकली भव्य झांकी

By

Published : Jun 9, 2019, 9:52 PM IST

रविवार को सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव महाराज का शहीदी पर्व बड़े उत्साह और श्रद्धापूर्वक मनाया गया. इस दौरान अमृतसर, बाजपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी समेत कई जगहों से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी झांकियां महापर्व में हिस्सा लेने नैनीताल पहुंची.शोभायात्रा में शामिल झांकी में कलाकरों ने अगल-अलग करतब दिखाए.

धूमधाम से मनाया गया गुरू अर्जुन देव साहिब का शहीदी दिवस

नैनीतालः सरोवर नगरी नैनीताल में गुरू अर्जुन देव महाराज का शहीद दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान नगर के मल्लीताल स्थित गुरुद्वारे से मॉल रोड तक भव्य झांकी निकाली गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में सिक्ख धर्म के लोगों के साथ पर्यटकों ने भी हिस्सा लिया. साथ ही भजन-कीर्तन करते हुए पैदल शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा में गतकी पालकी, तरण ताल झांकी आकर्षण का केंद्र रही.

नैनीताल में धूमधाम से मनाया गया गुरू अर्जुन देव साहिब का शहीदी दिवस.


रविवार को सिखों के पांचवें गुरू अर्जुन देव महाराज का शहीदी पर्व बड़े उत्साह और श्रद्धापूर्वक मनाया गया. इस दौरान अमृतसर, बाजपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी समेत कई जगहों से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की झांकियां महापर्व में हिस्सा लेने नैनीताल पहुंची. शोभायात्रा में शामिल झांकी में कलाकरों ने करतब दिखाए. लोगों ने मॉल रोड पर झाड़ू लगाकर सड़क की सफाई भी की.

ये भी पढ़ेंः शर्मनाकः दहेज में नहीं मिला बोलेरो तो शादी से दो हफ्ते पहले ही तोड़ दिया रिश्ता, लड़की पक्ष पहुंचा कोतवाली


गुरुद्वारा समिति के लोगों ने शहर के अलग-अलग स्थानों में स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं और लोगों को प्रसाद वितरित किया. साथ ही राहगीरों को शर्बत भी पिलाया. वहीं, गुरुद्वारा समिति के सेवादार ने बताया कि गुरू अर्जुन देव महाराज ने देश की अखंडता तथा स्वाभिमान बचाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था. गुरू अर्जुन देव महाराज धर्म की रक्षा के लिए शहीद हुए थे. सभी को उनके बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details