उत्तराखंड

uttarakhand

दिल्ली मेट्रो में नौकरी का झांसा देकर 12 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज

By

Published : Sep 11, 2022, 9:53 AM IST

Updated : Sep 11, 2022, 1:25 PM IST

दिल्ली मेट्रो में नौकरी लगाने का झांसा देकर नरेंद्र वर्मा नाम के व्यक्ति से 12 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की शिकायत की है. पुलिस ने आरोपी कुमार गौरव उर्फ विशाल के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Rudrapur
रुद्रपुर

रुद्रपुर:पंतनगर थाना क्षेत्र में नौकरी लगाने के नाम पर 12 लाख रुपए ऐठने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है. यूपी के बिजनौर निवासी नरेंद्र वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि परिचित रजत कौशिक के माध्यम से डेढ़ साल पहले रुद्रपुर निवासी कुमार गौरव उर्फ विशाल से मुलाकात हुई थी.

आरोपी कुमार गौरव, नरेंद्र वर्मा के घर आता जाता रहता था. एक दिन कुमार गौरव उनके घर आया और बेटे की दिल्ली मेट्रो में नौकरी लगाने की बात कही. साथ ही उसकी उच्च अधिकारियों से जान पहचान होने की भी बात कही, जिसपर उनके द्वारा आरोपी गौरव कुमार पर विश्वास कर लिया और उसे दिल्ली मेट्रो में बेटे की नौकरी लगाने के एवज में अलग-अलग तारीख में 12 लाख रुपए दे दिए.

एक साल बीत जाने के बाद भी जब बेटे की जॉब नहीं लगी तो उन्होंने आरोपी को फोन किया और पैसे वापस देने के लिए कहा तो आरोपी कुमार गौरव ने पैसे देने से इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा. बीती 8 मई को जब वह आरोपी के घर पहुंचे, तो उसने सात लाख और पांच लाख के दो चेक उन्हें दिए लेकिन अभी तक चेक से भुगतान नहीं हो पाया है.
पढ़ें- पौड़ी सत्याखाल में युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पंतनगर निरीक्षक राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि नौकरी के नाम पर 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है. मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

Last Updated : Sep 11, 2022, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details