उत्तराखंड

uttarakhand

मातम में बदल गया नए साल का जश्न, सड़क हादसे में महिला समेत चार लोगों की मौत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 1, 2024, 4:02 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 4:18 PM IST

road accident Nainital उत्तराखंड के नैनीताल जिले में 31 दिसंबर की रात को दो बड़े सड़क हादसे हुए, जिसमें महिला समेत बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद चारों के घरों में मातम छाया हुआ है. दोनों हादसे ट्रक की टक्कर लगने से हुए है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. दोनों हादसे 31 दिसंबर की रात हुए है. इस घटना के बाद मृतकों के घर में मातम छाया हुआ है. पहला मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र का है, जबकि दूसरी घटना भीमताल थाना क्षेत्र की है.

लालकुआं में बाइक सवार दो युवकों की मौत: पहला हादसा नैनीताल जिले के लालकुआं थाना क्षेत्र में हुआ. लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उपरीक्षक हरेंद्र नेगी ने बताया कि वीआईपी गेट के पास ट्रक और बाइक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई, जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया था, जहां दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद ड्राइवर ट्रक के साथ फरार हो गया.
पढ़ें-हरिद्वार में भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष ने की खुदकुशी, भीमताल में बी फार्मा की छात्रा का कमरे में मिला शव

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजीव नगर घोड़ानाल निवासी बलवंत राय और अजीत मंडल बाइक पर नए साल के जश्न मनाकर घर लौट रहे थे, तभी बीच रास्ते में वो सड़क हादसे का शिकार हो गए. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रक और चालक की तलाश शुरू कर दी है.

भीमताल में महिला और पुरुष की मौत: दूसरा हादसा भीमताल थाना क्षेत्र का है. बाइक सवार महिला और पुरुष को कैंटर (ट्रक) ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पुरुष ने हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ा. मृतक का नाम दीपक नेगी है, जो उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर का रहना वाला है. दीपक नेगी अपनी महिला मित्र के साथ भीमताल से नए साल का जश्न मनाकर लौट रहा था, तभी ये हादसा हो गया. इस घटना के बाद से चालक टैंकर के साथ ही फरार है. पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है.

Last Updated : Jan 1, 2024, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details