उत्तराखंड

uttarakhand

'राहुल की जगह मैं दौरा करूं तो हिला दूंगा उत्तराखंड', कांग्रेस की पदयात्रा पर बंशीधर भगत का तंज

By

Published : Aug 6, 2023, 8:43 PM IST

Updated : Aug 6, 2023, 8:51 PM IST

उत्तराखंड में राहुल गांधी की पदयात्रा पर बंशीधर भगत ने तंज कसा है. बंशीधर भगत ने कहा राहुल गांधी जितना पदयात्रा करेंगे उतना भारतीय जनता पार्टी को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा राहुल गांधी की पदयात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा राहुल के जगह अगर में दौरा करूं तो उत्तराखंड को हिला कर रख दूंगा.

Etv Bharat
कांग्रेस की पदयात्रा पर बंशीधर भगत का तंज

कांग्रेस की पदयात्रा पर बंशीधर भगत का तंज

हल्द्वानी: अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस प्रदेश में 60 दिनों की पदयात्रा निकालने जा रही है. इस पदयात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे. राहुल गांधी करीब 10 दिनों के लिए पदयात्रा में भाग लेंगे. राहुल गांधी की पदयात्रा पर हमेशा अपने बयानों से चर्चाओं में रहने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री व कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने चुटकी ली है.पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा राहुल के जगह अगर मैं दौरा करूं तो पूरा उत्तराखंड हिला दूंगा.

पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा राहुल गांधी उत्तर से लेकर दक्षिण तक पदयात्रा कर चुके हैं. उससे कांग्रेस को कोई फायदा नहीं हुआ. अब उत्तराखंड में पदयात्रा भी कर देख लें. उन्होंने कहा कांग्रेस की आज जो दुर्गति हुई है वह गाधी परिवार के कारण ही हुई है. उन्होंने कहा राहुल गांधी जितना पदयात्रा करेंगे उतना भारतीय जनता पार्टी को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा राहुल गांधी की पदयात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. अग्निवीर योजना को विरोध करने के लिए राहुल गांधी पदयात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन इस योजना से बहुत से युवाओं को सेना में शामिल होने का मौका मिला है. युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है.

पढे़ं-अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस करेगी पदयात्रा, यात्रा में राहुल गांधी होंगे शामिल

पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा भारतीय जनता पार्टी कोई भी कार्य करती है तो कांग्रेस के लोगों को पीड़ा होने लगती है. जिस तरह से बरसात में सांप और नेवले एक साथ आ जाते हैं उसी तरह से इस समय कांग्रेस और उसके अन्य साथी एक हो चुके हैं, लेकिन उनके एक साथ होने से भाजपा को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने राहुल गांधी पर मजाकिया तौर पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी का दौरा हास्यास्पद है. उन्होंने कहा राहुल गांधी के जगह पर अगर मैं पूरे उत्तराखंड की दौरा कर लूं तो उत्तराखंड को हिला दूंगा.

पढे़ं-राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस की कल महत्वपूर्ण बैठक, प्रभारी-विधायक होंगे शामिल

उत्तराखंड सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं पर विधायक बंशीधर भगत ने कहा वर्तमान में 4 सीट मंत्रिमंडल के खाली हैं, जिन्हें भरा जाना जरूरी है. सीनियर विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने के सवाल पर बंशीधर भगत ने कहा सभी भाजपा के विधायक एक हैं. किसी को किसी तरह की पीड़ा नहीं है. उन्होंने कहा मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा यह केंद्रीय नेतृत्व का फैसला है.

Last Updated : Aug 6, 2023, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details