उत्तराखंड

uttarakhand

हल्द्वानी में सर्राफा कारोबारी राजीव वर्मा पर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली थी धमकी

By

Published : Nov 3, 2022, 7:58 AM IST

Updated : Nov 3, 2022, 9:57 AM IST

हल्द्वानी में सर्राफा कारोबारी राजीव वर्मा पर कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग (Bullion trader attacked in Haldwani) की. फायरिंग में राजीव वर्मा बाल-बाल बचे हैं. बताया जा रहा है कि दो दिन से राजीव वर्मा को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से रंगदारी के धमकी भरे फोन कॉल्स आ रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानीः उधमसिंह नगर के काशीपुर में सर्राफा कारोबारियों से रंगदारी मांगने वाले धमकी भरे फोन कॉल के बाद नैनीताल के हल्द्वानी में शहर के प्रसिद्ध सर्राफा व्यापारी पर बुधवार देर रात फायरिंग करने का मामला सामने आया है. हल्द्वानी के हीरानगर क्षेत्र में रहने वाले जाने माने सर्राफा व्यापारी राजीव वर्मा (Bullion trader Rajeev Verma) के ऊपर देर रात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि फायरिंग में राजीव वर्मा बाल-बाल बच गए. गोली उनकी कार पर लगी है. घटना से अपसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है.

उधमसिंह नगर के रुद्रपुर शहर में तीन सर्राफा व्यापारियों से लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह द्वारा रंगदारी मांगने के बाद हल्द्वानी में सर्राफा कारोबारी पर हमला हुआ है. बुधवार देर रात शहर के प्रसिद्ध सर्राफा कारोबारी कुमाऊं ज्वैलर्स के स्वामी रामशरण वर्मा के बेटे राजीव वर्मा पर फिरौती मांगने के बाद उनके निवास के पास बाइक सवार दो लोगों ने गोली चला दी. इस गोलीबारी में राजीव वर्मा बाल-बाल बचे. फायरिंग में कार के शीशे क्षतिग्रस्त हुए हैं. जबकि गोली कार के अंदर घुस गई.

हल्द्वानी में सर्राफा कारोबारी राजीव वर्मा पर फायरिंग
ये भी पढ़ेंः काशीपुरः सर्राफा व्यापारियों से रंगदारी मांगने का मामला, SSP ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा

घटना तब हुई जब राजीव वर्मा तिकोनिया स्थित अपनी दुकान बंद कर घर पहुंचे थे. तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी. राजीव वर्मा ने किसी तरह से घर के अंदर भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बताया जा रहा है कि राजीव वर्मा के मोबाइल पर कुछ दिन पहले ही एक अज्ञात व्हाट्सएप नंबर से कॉल आया था. कॉलर ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी थी. वहीं, बुधवार शाम को भी उनके नंबर पर एक अज्ञात फोन आया, जिसमें फिरौती की धमकी दी गई थी. पूर्व में भी राजीव वर्मा से रंगदारी मांगने का मामला सामने आ चुका है.

Last Updated : Nov 3, 2022, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details