उत्तराखंड

uttarakhand

सरोवर नगरी में पर्यटन स्थलों को संवारने की कवायद तेज, व्यवसायियों के खिले चेहरे

By

Published : Dec 14, 2019, 3:01 PM IST

सरोवर नगरी नैनीताल को पर्यटन स्थल बनाने की तैयारियां जोरो पर हैं. जिससे जिले में पर्यटन को पंख लगेंगे.

नैनीताल में पर्यटन का विकास  , nainital tourism updates
नैनीताल को पर्यटन स्थल बनाने की तैयारियां जोरो पर .

नैनीताल :सरोवर नगरी नैनीताल में जल्द ही नए और आकर्षक पर्यटन स्थल विकसित होने जा रहे हैं. जिससे नैनीताल की सुंदरता में चार चांद लगेंगे. इन पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए पर्यटन और जिला प्रसाशन की टीम ने कवायद शुरू कर दी है.

नैनीताल को पर्यटन स्थल बनाने की तैयारियां जोरो पर .

नैनीताल में उन क्षेत्रों को अधिक विकसित करने का प्रयास किया जा रहा जहां पर पर्यटन की संभावना है. लेकिन आज तक उन क्षेत्रों में पर्यटन का कोई अवसर नहीं होने के कारण लोग उन क्षेत्रों तक नहीं जा पहुंच पाते हैं. इसी को देखते हुए प्रशासन द्वारा नैनीताल में नए पर्यटन क्षेत्र विकसित करने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें-बर्फबारी के बीच शोभा को ब्याहने के लिए निकली राजेंद्र की बारात, VIDEO VIRAL

जिन क्षेत्रों को प्रशासन द्वारा विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है उन पर्यटन स्थलों में ब्रिटिश कालीन नैनीताल की ठंडी सड़क पर प्रशासन के द्वारा वॉक-वे बनाने का प्रयास किया जा रहा है. वॉक-वे बनने से पर्यटकों को घूमने- फिरने में आसानी होगी. यही नहीं जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लाइटिंग की व्यवस्था भी की जा रही है. जिसमें नैनीताल का हनुमानगढ़ क्षेत्र प्रमुख है.

नैनीताल के विभिन्न स्थानों पर बदहाल पड़े पार्कों को प्रशासन के द्वारा आधुनिक पार्कों में तब्दील करने का प्रयास है, ताकि नैनीताल आने वाले सैलानी इन पर्यटन स्थलों में जाकर नैनीताल की हसीन वादियों और स्वच्छ वातावरण का लुत्फ उठा सकें .

यह भी पढ़ें-बर्फ से लकदक हुई देवभूमि की हसीन वादियां, ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि कुछ कार्यों को दिसंबर माह से शुरू कर दिया गया है. कई कार्यों के लिए डीपीआर बन गई है. आने वाले पर्यटन सीजन से पहले इन पर्यटन स्थलों को पूरी तरह विकसित कर लिया जाएगा.

Intro:Summry

नैनीताल में पर्यटन को बढ़ाने के लिए नए पर्यटक स्थलों का होगा निर्माण।

Intro

सरोवर नगरी नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों को इस सीजन में मिलेंगे कुछ नए आकर्षक पर्यटक केंद्र, नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन कर रहा है प्रयास, ताकि नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को लाया जा सके जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सके।




Body:सरोवर नगरी नैनीताल में जल्द ही नए और आकर्षक पर्यटक स्थल विकशित होने जा रहे है जिससे नैनीताल की सुंदरता में चार चाँद लगेगे, इन पर्यटक स्थलों को विकशित करने के लिए पर्यटन और जिला प्रसाशन की टीम ने कवायद शुरू भी कर दी है, नैनीताल को पहले से और अधिक सुंदर बनाने के लिए नैनीताल के उन क्षेत्रों को विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है जहां पर पर्यटक आसानी से जा सकते हैं लेकिन आज तक उन क्षेत्रों में पर्यटन के कोई अवसर नहीं होने की वजह से लोग उन क्षेत्रों तक नहीं जा सकते थे, इसी को देखते हुए प्रशासन द्वारा नैनीताल के नए पर्यटक क्षेत्र विकसित करने का फैसला किया गया है।

बाईट- सवीन बंसल डीएम नैनीताल।


Conclusion:जिन क्षेत्रों को प्रशासन के द्वारा विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है उन पर्यटक स्थलों में है ब्रिटिश कालीन नैनीताल की ठंडी सड़क इस सड़क पर प्रशासन के द्वारा वॉकवे बनाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि नैनीताल आने वाले पर्यटक सुबह और शाम और दिन के समय आराम से घूम सकें,

वही नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों तो आकर्षक लाइटिंग के द्वारा सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें नैनीताल का हनुमानगढ़ क्षेत्र प्रमुख है,

जबकि नैनीताल के विभिन्न स्थानों पर बदहाल पड़े पार्कों को प्रशासन के द्वारा आधुनिक पार्कों में तब्दील करने का प्रयास है,
ताकि नैनीताल आने वाले पर्यटक इन पर्यटक स्थलों में जाकर नैनीताल की सुंदर वादियों और स्वच्छ वातावरण का लुत्फ उठा सकें।
नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि कुछ कामों को दिसंबर माह से शुरू कर दिया गया है और कई कार्यो के लिए डीपीआर बन गई है और आने वाले पर्यटन सीजन से पहले नैनीताल के इन पर्यटक स्थलों को पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा।

बाईट- पंकज उपाध्याय सचिव जिला विकास प्राधिकरण।

ABOUT THE AUTHOR

...view details