उत्तराखंड

uttarakhand

डीआईजी कुमाऊं ने चलाई ताबदला एक्सप्रेस, 16 इंस्पेक्टरों का किया ट्रांसफर

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 15, 2024, 7:52 PM IST

Updated : Jan 15, 2024, 8:12 PM IST

16 Inspector Transfer in Kumaon, transfer of inspectors डीआईजी कुमाऊं ने 16 इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर किये हैं. ये ट्रांसफर लोकसभा चुनाव को देखते हुए किये गये हैं. ट्रांसफर में पांच इंस्पेक्टर उधम सिंह नगर जनपद से पहाड़ भेजे गए हैं.

16 Inspector Transfer in Kumaon
डीआईजी कुमाऊं ने 16 इंस्पेक्टरों का किया ट्रांसफर

हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव से पहले जिले में पुलिसकर्मियों के तबादले हुए हैं. डीआईजी ने लंबे समय से एक ही जगह पर कई सालों से जमे 16 इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया है.डीआईजी कुमाऊ योगेंद्र सिंह रावत ने आदेश जारी करते हुए विगत 3 वर्षों से एक ही जनपद में तैनात निरीक्षकों के विभिन्न जनपदों में ट्रांसफर आर्डर जारी किया है. उप महानिरीक्षक कुमाऊं ने 16 इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं. जिसमें पांच इंस्पेक्टर उधम सिंह नगर जनपद से पहाड़ भेजे गए हैं. अल्मोड़ा जनपद के 5, पिथौरागढ़ के 3, बागेश्वर के 2 और जनपद नैनीताल के एक निरीक्षक का तबादला किया गया है.

बसंती आर्य को उधम सिंह नगर से अल्मोड़ा भेजा है. विजेंद्र शाह को उधम सिंह नगर से पिथौरागढ़, जगदीश सिंह देवता को उधम सिंह नगर से अल्मोड़ा, सलाउद्दीन को उधम सिंह नगर से बागेश्वर, प्रीतम सिंह को नैनीताल से पिथौरागढ़, अरुण कुमार को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़, राजेश यादव को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़, नासिर हुसैन को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ ट्रांसफर किया गया है.

डीआईजी कुमाऊं ने 16 इंस्पेक्टरों का किया ट्रांसफर

पढे़ं-भाजपा का जीत का प्लान! पांच लोकसभा सीटों को दो क्लस्टर में बांटा, इन मत्रियों को बनाया गया इंचार्ज

वहीं, श्वेता दिगारी को अल्मोड़ा से बागेश्वर, अजय लाल शाह को अल्मोड़ा से बागेश्वर, राजेंद्र सिंह रावत को बागेश्वर से अल्मोड़ा, त्रिलोक राम को बागेश्वर से अल्मोड़ा, प्रभात कुमार को पिथौरागढ़ से बागेश्वर, हिमांशु पंत को पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा,मोहनचंद पांडे को पिथौरागढ़ से बागेश्वर जनपद को भेजा गया है. सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से उनको नव नियुक्ति स्थान पर ज्वाइन करने के निर्देश भी दिये गये हैं. आदेश में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों के क्रम में यह सभी स्थानांतरण किए जा रहे हैं.

Last Updated : Jan 15, 2024, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details